इंफाल। मणिपुर सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करेगी। सरकारी प्रवक्ता तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपाम राजन ने बताया कि सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है। विभिन्न वर्गों से
राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग उठ रही है।
राजन ने इन खबरों का भी खंडन किया कि राज्य सरकार ने भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे के इलाज की परवाह नहीं की। वह मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के प्रारंभिक दिनों में हमले में घायल हो गये थे।राज्य में पिछले करीब तीन महीने में जातीय हिंसा में 160 से अधिक
लोगों की जान चली गयी जबकि सैंकड़ों अन्य घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने बताया कि अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। दरअसल, मणिपुर में लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर कई वर्ग राज्य की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष
सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं।
Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा आज, ये एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित
Mumbai Marine Drive: कहां से मरीन ड्राइव पर आए इतने सारे पत्थर, जानिए क्या है इनका काम
Aaj ka Rashifal: इस राशि के लिए बन रहा है आज नौकरी मिलने का योग, जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्यफल
Aaj ka Panchang: आज क्या होगा अगर आप उत्तर दिशा की यात्रा करेंगे तो, पढ़ें आज का पंचांग में