शिलांग। Manipur Violence: असम रायफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने कहा कि असम रायफल्स निष्पक्ष है। उसने मणिपुर में दोनों समुदाय के लोगों को बचाया है। नायर ने कहा कि देश का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल निष्पक्ष है और उसने मणिपुर में बंकर तबाह किए, हथियार जब्त किए तथा दोनों पक्ष के निर्दोष लोगों को बचाया।
हम पक्षपाती नहीं हैं – नायर
उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि हम पक्षपाती नहीं हैं और मैं ये एकदम स्पष्ट कर देना चाहता हूं। अगर हमें बंकर दिखते हैं तो हम उन्हें नष्ट कर देते हैं। हमने दोनों समुदायों से बराबर की संख्या में हथियार बरामद किए, इसी प्रकार दोनों पक्षों के लोगों को बचाया।’’
असम रायफल्स पर लग रहे पक्षपाती के आरोप
ऐसे आरोप लग रहे हैं कि असम रायफल्स मणिपुर में जारी हिंसा में एक खास समुदाय के प्रति पक्षपाती है और इसके बीच लेफ्टिनेंट जनरल नायर का यह बयान आया है। उन्होंने कहा,‘‘ हम किसी एक समुदाय के साथ पक्षपात क्यों करेंगे? हमारे बल में दोनों सुमदाय से सैनिक हैं और उनके बीच किसी प्रकार के द्वेष का हमारे सामने कोई मुद्दा नहीं है।
यह सेना और असम रायफल्स के शीर्ष नेतृत्व के बारे में स्पष्ट तस्वीर पेश करता है। लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने कहा, ‘‘ ये अधिकारी शांति सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं,कर रहे हैं।’’
मणिपुर में बीत चुका बुरा वक्त- नायर
नायर ने दावा किया कि मणिपुर में बुरा वक्त बीत चुका है और यह बेहतर वक्त की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में गोलीबारी और हत्या की छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन पूर्वोत्तर का यह राज्य अब बेहतरी की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि अगर संक्षेप में कहें तो बुरा वक्त बीत चुका है। गोलीबारी और हत्या की छिटपुट घटनाएं धीरे धीरे कम हो जाएंगी और मुझे लगता है कि हम अच्छे वक्त की ओर बढ़ रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने हिंसा प्रभावित राज्य में शांति तथा स्थिरता लाने के लिए स्थानीय लोगों के एक दूसरे से बातचीत करने की जरूरत पर जोर दिया।
शांति को लेकर पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने कहा,‘‘ यह ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर कोई नहीं दे पाएगा। यह स्थानीय लोगों पर निर्भर करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर स्पष्ट कहूं तो सुरक्षा बल समस्या को हल नहीं कर सकते। हम यहां हिंसा का स्तर कम करने के लिए हैं। हम यहां होने वाली गोलीबारी रोकने के लिए हैं।’’
नायर ने कहा कि असम रायफल्स और सेना बड़ी भूमिका निभा रही है। हम नागरिक समाज से जुड़े संगठनों, युवाओं और विभिन्न पक्षकारों से बातचीत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
One Nation One Election Bill: केंद्र सरकार ने बनाई कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को सौंपी अध्यक्षता
Kajari Teej 2023: कजरी तीज 2 सितंबर को, जानें क्यों होती है भुजरियों की पूजा, कैसे बनती हैं कजरी
World’s Biggest Rakhi: MP में बन रही है 1000 फ़ीट की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक हो सकती है शामिल
Manipur Violence, Assam Rifles, DG Lt Gen PC Nair, Director General Assam Rifles, Manipur News, मणिपुर हिंसा, असम रायफल्स, डीजी लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर, असम रायफल्स महानिदेशक, मणिपुर न्यूज