Manipur Violence: मणिपुर में लगभग दो महीने से जातीय हिंसा(Manipur Violence) से निपटने को लेकर आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज इस्तीफा देने ही जा रहे थे, लेकिन जनता के दबाव में उन्होंने अपना मन बदल लिया। एक मंत्री ने बताया कि बीरेन सिंह गवर्नर हाउस के लिए निकले, लेकिन इंफाल स्थित उनके आवास के बाहर समर्थन के लिए हुए भारी प्रदर्शन के बाद वे वापस लौट आए।
At this crucial juncture, I wish to clarify that I will not be resigning from the post of Chief Minister.
— N. Biren Singh (@NBirenSingh) June 30, 2023
समर्थकों की भीड़ देख बदला प्लान
सैकड़ों महिलाएं बीरेन सिंह के आवास के पास इकट्ठी हुईं और मानव श्रृंखला बनाई। प्रदर्शन कर रही महिलाएं नहीं चाहती थीं कि वे इस्तीफा दें। उनके त्याग पत्र की प्रति तब फाड़ दी गई, जब दो मंत्री इसे लेकर उनके आवास से बाहर आए। इससे पहले उनके इस्तीफे की चर्चाएं गर्म थीं।
राहुल गांधी करेंगे कई संगठनों के सदस्यों से मुलाकात
इस वक्त कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मणिपुर में दो-दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। राहुल शुक्रवार को ही इम्फाल होटल में ‘समान विचारधारा वाले’ पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (UNC) के नेताओं और नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों से मुलाकात करने वाले हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी ANI ने मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के हवाले से दी है।
राहुल गांधी ने दिया पत्रकारों को जवाब
मणिपुर में हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के बारे में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां आकर राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं यहां कोई राजनीतिक टिप्पणी करने नहीं आया हूं… मैं यहां इन मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करूंगा… मैं केवल यही चाहता हूं कि यहां जल्द से जल्द शांति लौटे…”
ये भी पढ़ें:
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5
Elon Musk Tesla: भारत के इस राज्य ने मस्क को बिजनेस सेटअप के लिए किया आमंत्रित
Latest Tecno Smartphone : Tecno का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स