Advertisment

मणिपुर CM बीरेन सिंह दे सकते हैं इस्तीफा: 16 घंटों में दूसरी बार राज्यपाल से मिलने पहुंचे, रॉकेट अटैक के बाद हो चुकी 5 की मौत

Manipur CM N Biren Singh: मणिपुर राज्‍य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले 16 घंटों में दो बार राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की

author-image
Aman jain
Manipur CM N Biren Singh

Manipur CM N Biren Singh

Manipur CM N Biren Singh: मणिपुर राज्‍य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले 16 घंटों में दो बार राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की है। रविवार 8 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है। आपको बता दें कि इससे पहले 7 सितंबर की रात 8 बजे भी उन्‍होंने राज्यपाल से मुलाकात की थी और लगभग 30 मिनट की बातचीत करी थी।

Advertisment

विधायको से मिल चुके हैं सीएम

जानकारी के लिए बता दें कि राज्‍यपाल से मिलने से पहले सीएम बीरेन सिंह ने सीएम हाउस में सभी विधायकों से मुलाकात की थी। मिली जानकारी की मानें तो बीरेन सिंह अपने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पिछले साल 20 जून को भी उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन बाद में अपना निर्णय बदल लिया था। मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा का दौर जारी है। पिछले 7 दिनों में हिंसा और बढ़ गई है, जिसमें 8 लोगों की मौत और 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इस्तीफे की अटकलें तेज

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलें जोरों पर हैं। आज दोपहर उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की, जबकि इससे पहले 7 सितंबर को भी उनकी राज्यपाल से बातचीत हुई थी। राज्यपाल से मिलने से पहले मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई थी। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन बैठकों में क्या चर्चा हुई, लेकिन अटकलें हैं कि बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं। इस अटकल को तब और बल मिला जब छुट्टी पर गए मुख्य सचिव को तुरंत वापस बुला लिया गया।

यह भी पढ़ें- 09 सितंबर का राशिफल 2024: सोमवार को इन राशियों को होगा लाभ, अधूरे काम होंगे पूरे, जानें सभी 12 राशियों का हाल

Advertisment

सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान

सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है, जिसके तहत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, बंदूकें, लंबी और छोटी दूरी के मोर्टार, ग्रेनेड और रॉकेट सहित अन्य गोला-बारूद शामिल हैं। चुराचांदपुर जिले में सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के तीन बंकर तबाह कर दिए हैं, वहीं जिरीबाम में तीन हथियारबंद उग्रवादियों के शव भी बरामद किए गए हैं।

8 दिनों में गई 8 लोगों की जान

पिछले 8 दिनों में मणिपुर में हिंसा के कारण 8 लोगों की जान जा चुकी है। 1 सितंबर को मणिपुर में पहली बार ड्रोन हमला हुआ, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई और 9 अन्य घायल हो गए। 6 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर हमला किया गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। 7 सितंबर को जिरिबाम में उग्रवादियों ने एक घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर दी। इसके बाद कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हुई गोलीबारी में 4 और लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म,गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन हुआ लक्ष्‍मी का आगमन

Advertisment
Manipur मणिपुर Manipur Violence N Biren Singh Manipur Governor Lakshman acharya CM meets governor बीरेन सिंह Manipur CM met the Governor possibility of resignation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें