Advertisment

Manipur Bus Accident: स्टडी टूर पर जा रहीं दो स्कूल बसें अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 15 छात्रों की मौत की आशंका

author-image
Bansal News
Manipur Bus Accident: स्टडी टूर पर जा रहीं दो स्कूल बसें अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 15 छात्रों की मौत की आशंका

Manipur Bus Accident : इस वक्त की बड़ी खबर मणिपुर से सामने आ रही है जहां पर नोनी जिले में आज बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें क दर्जन से अधिक छात्रों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि, हादसे में 15 छात्रों की मौत होने की आशंका हुई है।

Advertisment

जाने कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा बुधवार का बताया जा रहा है कि, थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल यारिपोक की दो बसे छात्रों को स्टडी टूर पर लेकर खौपूम की ओर जा रही थी इसी बीच नियंत्रण खोने से दोनों बस पलट गई। जिसमें 15 छात्रों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा नोनी जिले के बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ है।

मणिपुर में भीषण सड़क हादसा, स्टडी टूर पर जा रहीं स्कूल बसें पलटी, 15 छात्रों की मौत की आशंका

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्रों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि छात्रों को ले जा रही दो बसों के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। नियंत्रण खोने से बस पलट गई। जिसमें कम से कम 15 छात्रों के मरने की आशंका है। यह हादसा मणिपुर के नोनी जिले के बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुआ है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को ले जा रही दो बसें थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। दोनों बसों में स्कूली बच्चे थे। बसें स्टडी टूर के लिए खौपूम की ओर जा रही थीं। इसी बीच नियंत्रण खोने से दोनों बस पलट गई। जिसमें 15 छात्रों की मौत की आशंका है। हालांकि अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर मदद की। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद मामले की जांच में जुट गई है।

मणिपुर के नोनी जिले में भीषण बस हादसा, कई छात्रों की मौत की आशंका

road accident सड़क हादसा accident हादसा Manipur school bus मणिपुर school bus overturned horrific road accident manipur accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें