Advertisment

Manipur Burning Big Breaking: आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, 5 दिन के लिए बंद इंटरनेट सेवा

मणिपुर में बीते दिन हुई आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा से राज्य में आग फैल गई है।

author-image
Bansal News
Manipur Burning Big Breaking: आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, 5 दिन के लिए बंद इंटरनेट सेवा

मणिपुर। Manipur Burning Big Breaking देश में कई मुद्दे और बवाल चल रहे है वहीं पर इधर मणिपुर में बीते दिन हुई आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा से राज्य में आग फैल गई है। जहां पर घरों को जलाया जा रहा है तो वहीं पर 8 जिलों में कर्फ्यू लागू करने के साथ 5 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद की है। सीएम ने हिंसा पर शांति बनाने की अपील की।

Advertisment

जाने किस वजह से भड़की हिंसा

यहां पर बताते चलें कि, ऑल इंडिया ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने बीते दिन ट्राइबल सॉलिडेटरी मार्च बुलाया था इस दौरान ही आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों में झड़प हो गई जिसमें यह हुआ कि, इसके बाद दंगा भड़क गया। बता दें कि, आदिवासी समुदाय उस मांग का विरोध कर रहा था, जिसमें डिमांड की जा रही है कि गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए। इस मामले में मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि, इस मामले में मैतेई समुदाय की मांग पर विचार कर 4 महीने के भीतर केंद्र को सूचित करे।

[video width="320" height="512" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/nlZUbIV6Bw2KOtcM.mp4"][/video]

महिला बॉक्सर मैरीकॉम का बयान

यहां पर अपने राज्य में फैलती आग को लेकर महिला बॉक्सर मैरीकॉम का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है जिसमें कहा कि, मेरा राज्य जल रहा है। मैरीकॉम ने कहा कि हालात बहुत खराब हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा में कुछ लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया।

Advertisment

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Rps0y-W_N3ecymkF.mp4"][/video]

पुलिस कर रही काबू में लाने का प्रयास

यहां पर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, आदिवासियों का बड़ा तबका प्रदर्शन में शामिल हो गए है जहां पर काबू में लाने के लिए पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन हिंसा नहीं रुकी। इसके बाद सेना और असम राइफल्स को बुलाया गया।

Manipur News tribe Manipur Burning Manipur Violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें