Advertisment

Manipal University 'terrorist row': छात्र को अजमल कसाब से जोड़ना प्रोफेसर को पड़ा भारी, जांच तक पढ़ानें पर रोक

author-image
Bansal News
Manipal University 'terrorist row': छात्र को अजमल कसाब से जोड़ना प्रोफेसर को पड़ा भारी, जांच तक पढ़ानें पर रोक

Manipal University 'terrorist row': बीते सोमवार को कर्नाटक के उडुपी जिले में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में एक प्रोफेसर द्वारा एक मुस्लिम छात्र को आतंकवादी अजमल कसाब से संदर्भित करना भारी पड़ गया। प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत आने के बाद जांच पूरी हो जाने तक उसे पढ़ाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें कि 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 2012 में फांसी दे दी गई थी।

Advertisment

बता दें कि बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक छात्र और एक प्रोफेसर के बीच उस वक्त बहस शुरू हो गई जब प्रोफेसर ने कथित रूप से मुस्लिम छात्र को आतंकवादी अजमल कसाब के लिए संदर्भित किया था। ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा अपलोड किए गए 45 सेकंड के कथित वीडियो में इंजीनियरिंग के छात्र को अपने सहपाठियों के सामने अपने शिक्षक से भिड़ते देखा जा सकता है।

https://twitter.com/ashoswai/status/1597000265672314880?s=20&t=t33IL8pqA-AkOhuVochhtQ

जानें पूरी बातचीत

प्रोफेसर ने छात्र से उसका नाम पूछा था, और एक मुस्लिम नाम सुनकर कहा, "ओह, तुम कसाब की तरह हो!" तब छात्र ने जवाब में कहा, "26/11 मजाकिया नहीं था। इस देश में एक मुस्लिम होने के नाते और हर दिन इस सब का सामना करना मज़ेदार नहीं है, सर। आप मेरे धर्म के बारे में मज़ाक नहीं कर सकते, वह भी इस तरह के अपमानजनक तरीके से। यह मज़ेदार नहीं है सर, यह नहीं है ।" तब प्रोफेसर ने छात्र को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा, "तुम बिल्कुल मेरे बेटे की तरह हो ..."। इस पर छात्र ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया, "क्या आप अपने बेटे से इस तरह बात करेंगे? क्या आप उसे आतंकवादी के नाम से बुलाएंगे?" जब प्रोफ़ेसर ने "नहीं" कहा, तो छात्र ने कहा, "फिर आप इतने सारे लोगों के सामने मुझे ऐसा कैसे कह सकते हैं? आप एक पेशेवर हैं, आप पढ़ा रहे हैं। सॉरी आपके सोचने के तरीके को नहीं बदलता है।"

Advertisment

वहीं घटना के बाद शिक्षक को प्रतिबंधित कर दिया गया है और MIT द्वारा एक माफीनामा भाी जारी किया गया है। इस मामले में विश्वविद्यालय ने अपने बयान में कहा, "संस्थान ने पहले ही घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कर्मचारियों को जांच पूरी होने तक कक्षाओं से बाहर कर दिया गया है। हम चाहते हैं कि हर कोई यह जान ले कि संस्थान इस तरह के व्यवहार की निंदा करता है और इस अलग-थलग घटना से निपटा जाएगा।"

Viral Video student terrorist Karnataka udupi ajmal kasab manipal university professor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें