Manicure-Pedicure Benefits For Men: महिलाएं जहां पर अपनी त्वचा से लेकर बालों का ख्याल काफी अच्छे से रखती है लेकिन इन मामलों में पुरूषों का हाल बेहाल है। महिलाएं हाथ-पैरों की त्वचा को अच्छी बनाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर जैसे उपायों को अपनाती है लेकिन पुरूषों में इन देखभाल के लिए समय नहीं होता है। जिससे पुरूषों की त्वचा महिलाओं के मुकाबले टैन और बेजान हो जाती है। ऐसे में हम पुरूषों को मैनीक्योर और पेडीक्योर कराने के फायदों के बारे में बता रहे है जो जरूरी है।
इन फायदों के लिए अपनाएं मैनीक्योर-पेडीक्योर
आइए जानते है पुरूषों के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर के फायदे यहां
1- हाथ और पैरों के नाखून की देखभाल के लिए जरूरी
अक्सर पुरूषों में काम करने के दौरान चोट लगने से नाखून टूट जाते है जो दर्ददायक तो होते ही है लेकिन इनमें इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे समय पर अगर आप मैनीक्योर और पेडीक्योर करते हैं तो इससे नाखून ट्रिम रहते हैं और उनके टूटने की संभावना कम हो जाती है। इतना ही नहीं इसके फायदों में आप मैनीक्योर और पेडीक्योर से नाखून की लंबाई को आप अपने अनुसार रख सकते हैं। जिससे कई समस्याएं दूर रहती है।
2- पैरों की सफाई करने में मददगार
पुरूष अपनी स्टाइल के मुताबिक ऑफिस में पूरे दिन जूते पहने रहते है ऐसे में अधिकतर लोगों के पैरों से दुर्गंध आने लगती है। लंबे समय तक जूते पहने रहने से पैरों में बैक्टीरिया पनपने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में पैडीक्योर कराने से आपके पैरों की गंदगी दूर होती है और पैर साफ नजर आते है।
3-हाथ-पैरों की गंदगी करें दूर
पुरूष के मैनीक्योर और पेडीक्योर कराने से हाथ-पैरों की उंगलियों और अंगूठे में जमने वाली गंदगी को दूर किया जा सकता है। इससे हाथ पैरों के डेड सेल्स को हटाया जा सकता है। साथ ही इससे हाथों व पैरों में बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है। इसके लिए आपको करना होगा कि,अपने हाथ व पैरों को हल्के गर्म पानी में 10 से 15 मिनट तक रखें। इस पानी में आप लैवेंडर ऑयल भी डाल सकते हैं।
4- दूर भगाता है तनाव
पुरूष जब अपने पैरों में पैडीक्योर करवाते है तो यह पैरों के तलवों पर एक्यूप्रेशर करने में मददगार होता है। इसकी वजह से जहां पर आपको तनाव व स्ट्रेस में आराम मिलता है। वहीं पर इसे करने से आप ताजगी का अनुभव करते है।
पढ़ें ये खबर भी-
Kerala New: केरल में आरटीआई की जानकारी अब ऑनलाइन मिलेगी, जानिए नया नियम
Foxconn ने वेदांता से डील तोड़ने का किया ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला