Advertisment

लोकप्रिय तमिल वक्ता, रजनीकांत के समर्थक मणियन ने राजनीति छोड़ने की घोषणा की

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

चेन्नई, 30 दिसंबर (भाषा) लोकप्रिय तमिल वक्ता और रजनीकांत के समर्थक तमिझारुवी मणियन ने बुधवार को राजनीति छोड़ने की घोषणा की। गौरतलब है कि अभिनेता रजनीकांत ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह राजनीति में कदम नहीं रखेंगे।

Advertisment

अभिनेता या उनके फैसले का उल्लेख किए लिए बगैर कांग्रेस के पूर्व नेता मणियन ने राज्य की दोनों द्रविड पार्टियों अन्नाद्रमुक और द्रमुक पर आरोप लगाया कि उनके कारण पिछले 50 साल में तमिलनाडु में राजनीति का स्तर गिरा है और भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है।

अपने राजनीतिक करियर में अपने बेदाग रिकॉर्ड पर गर्व करते हुए मणियन ने कहा कि उनकी एकमात्र गलती मुख्यंत्री दिवंगत के. कामराज के नेतृत्व जैसी ईमानदार सरकार को फिर से बहाल करने के उनके सपने के लिए काम करना है। कामराज स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के लोकप्रिय नेता थे।

मणियन ने हालांकि यह संकेत दिया कि अभिनेता के लिए उनका समर्थन तमिलनाडु में राजनीति को बदलने की दिशा में एक कदम था।

Advertisment

उन्होंने संकेत दिया कि हालांकि यह प्रयास सफल नहीं रहा क्योंकि अभिनेता ने अपनी योजना बदल ली और इसलिए वह राजनीति छोड़ रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ईमानदारी, सच्चाई और अनुशासन का कोई मोल नहीं है और राजनीति की ऐसी दुनिया में हासिल करने योग्य कोई उपलब्धि नहीं है जहां हीरे और पत्थर में कोई भेद ना हो।’’

मणियन ने जोर देते हुए कहा, ‘‘मै राजनीति छोड़ रहा हूं और कभी राजनीति में वापस नहीं आउंगा।’’

Advertisment

गांधीया मक्कल इयक्कम (जीएमआई) के अध्यक्ष रहे मणियन की पार्टी के लक्ष्यों में तमिलनाडु को शराब और भ्रष्टाचार से मुक्ति के साथ-साथ सुशासन शामिल था।

कामराज अप्रैल 1954 से अक्टूबर 1963 तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे थे।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें