इंटरटेनमेंट डेस्क। Mani Ratnam Statement बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई ना कोई बवाल तो आए दिन सामने आता ही है वहीं पर अब साउथ के मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम (Mani Ratnam) का बयान भी सुर्खियों में आ गया है। जहां पर उन्होंने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड कहने से मना कर दिया।
जानें क्या बोले मणिरत्नम
यहां पर हाल ही में चेन्नई में सीआईआई साउथ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट समिट के दौरान मणिरत्नम ने बयान दिया है जिसमे कहा कि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को खुद के लिए ‘बॉलीवुड’ शब्द का उपयोग करने से बचना चाहिए. इससे अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों को उनका हक मिल सकता है। अगर हिंदी सिनेमा खुद को बॉलीवुड कहना बंद कर सकता है, तो लोग भारतीय सिनेमा को बॉलीवुड के रूप में पहचानना बंद कर देंगे। बता दें कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को बॉलीवुड फिल्में कहा गया. आरआरआर के साथ भी ऐसा हुआ जब एसएस राजामौली को एक अमेरिकी पत्रकार के जवाब में ये स्पष्ट करना पड़ा कि आरआरआर बॉलीवुड नहीं बल्कि तेलुगु फिल्म है।
28 अप्रैल को रिलीज होगी पीएस 2
आपको बताते चलें कि, फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर मणिरत्नम के बैनर तले बनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 का सीक्वल 28 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। जिसे लेकर पहले पार्ट की धमाकेदार सफलता के बाद दूसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। बता दें कि, फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्थी सहित कई बड़े कलाकार हैं।