Advertisment

Mango Chaat Recipe: गर्मियों में दिल खुश कर देगी चटपटी 'मैंगो चाट', मीठे आम से इस तरह बनाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक

Summer Special Mango Chaat Recipe: गर्मियों में बनाएं खट्टी-मीठी और चटपटी मैंगो चाट। जानें आम से तैयार होने वाली यह आसान, हेल्दी और टेस्टी रेसिपी जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी।

author-image
Shashank Kumar
Summer Special Mango Chaat Recipe

Summer Special Mango Chaat Recipe

Summer Special Mango Chaat Recipe:  गर्मियों के मौसम में आम की मिठास हर किसी को लुभाती है। जब बाजार में रसीले और पके हुए आम नजर आने लगते हैं, तो दिल चाहता है कि कुछ हटके और मजेदार बनाया जाए। ऐसे में अगर आम की चटपटी चाट (Mango Chaat) तैयार कर ली जाए, तो स्वाद के साथ सेहत भी मिलती है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मैंगो चाट रेसिपी, जो स्वाद में भी जबरदस्त है और सेहत के लिहाज से भी भरपूर।

Advertisment

मीठा, तीखा और बिल्कुल यूनिक फ्लेवर

मैंगो चाट (Mango Chaat Recipe) एक ऐसी डिश है जिसमें आम का मीठा स्वाद, मसालों की तीखापन और नींबू की खटास का जबरदस्त मेल होता है। इसमें पका हुआ आम, कच्चा आम, उबला आलू, खीरा, प्याज, मसाले और चटनी जैसी सामग्री डाली जाती है, जो इस चाट को टेस्टी और हेल्दी दोनों बनाती है। चाहे बच्चों का टिफिन हो या घर आए मेहमान, यह चाट हर मौके के लिए परफेक्ट स्नैक है।

[caption id="attachment_799766" align="alignnone" width="1067"]Summer Special Mango Chaat Recipe Summer Special Mango Chaat Recipe[/caption]

मिनटों में बनाएं हेल्दी और एनर्जी से भरपूर Mango Chaat

इस चाट को तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। बस आम, प्याज, टमाटर, नींबू और कुछ मसालों को मिलाकर इसे झटपट तैयार किया जा सकता है। इसमें डाला गया जीरा पाउडर, चाट मसाला और हरी चटनी इसके स्वाद को और निखारते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह चाट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को खूब पसंद आती है।

Advertisment

मैंगो चाट बनाने के लिए सामग्री

  • पका आम (बड़ा) – 1
  • कच्चा आम (छोटा) – 1
  • टमाटर बारीक कटा – 1
  • प्याज बारीक कटा – 1
  • जीरा पाउडर – 1/4 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
  • धनिया पत्ती कटी – 1 टेबलस्पून
  • पुदीना पत्ती बारीक कटी – 1 टी स्पून
  • नींबू रस – 1 टी स्पून
  • हरी मिर्च कटी – 1
  • नमक – 1 चुटकी
  • सादा नमक – 1 चुटकी
  • हरी चटनी – स्वादानुसार
  • मीठी चटनी – स्वादानुसार

publive-image

मैंगो चाट बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में कटा हुआ आम, खीरा, आलू और प्याज डालें।
  • फिर अब इसमें हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाएं।
  • इसके बाद अब इसमें चाट मसाला, जीरा पाउडर, काला नमक डालें।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें।
  • ये खट्टी-मीठी मैंगो चाट रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी, तो इस मैंगो सीजन इस रेसिपी को अपने घर पर जरूर ट्राई करें।

ये भी पढ़ें:  LIC Jeevan Shiromani Policy: सिर्फ 4 साल में बनें करोड़पति, LIC की पॉलिसी दे रही जबरदस्त रिटर्न, जानें ये धांसू स्कीम !

Advertisment

सेहत के लिए भी है फायदेमंद

आम में मौजूद विटामिन A, C और फाइबर न सिर्फ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, बल्कि शरीर को डिहाइड्रेशन से भी बचाते हैं। वहीं, कच्चे आम में इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो लू और थकान से राहत दिलाने में मदद करते हैं। नींबू और पुदीना शरीर को ठंडक देने के साथ पाचन को भी दुरुस्त रखते हैं। यानी ये चाट (Mango Chaat Recipe) स्वाद के साथ सेहत का भी पूरा ख्याल रखती है।

अगर आप ब्रेकफास्ट में कुछ हल्का, हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो मैंगो चाट से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं। इसकी खट्टी-मीठी खुशबू और रंग बिरंगी सामग्री न सिर्फ भूख बढ़ाती है बल्कि पूरे दिन के लिए एनर्जी भी देती है। 

ये भी पढ़ें:  भोपाल में गर्मी का बुरा असर: 18 दिनों में आए 7,000 से ज्यादा डायरिया पेशेंट, बुखार-डिहाइड्रेशन और वायरल के भी मरीज बढ़े

Advertisment
Mango Chaat Recipe Summer Recipes Healthy Summer Snack Aam Chaat Spicy Chaat Recipe Dish Made from Mango
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें