हिंदू धर्म के शास्त्रों में सप्ताह का हर मंगलवार हनुमान जी को समर्पित माना गया है। क्योंकि इस दिन उनका जन्म हुआ था। भक्त मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते है। वहीं मंगलवार के दिन ये काम करने से हनुमान जी नाराज हो सकते है।
मंगलवार को भूल कर भी न करें ये काम
1. इस दिन भक्तों को भगवान राम और भगवान शिव का अपमान नहीं करना चाहिए। क्योंकि हनुमानजी शिव जी के अवतार और रामभक्त हैं । ऐसा करना जीवन में संकट का कारण भी बन सकता है।
2. हनुमानजी के भक्तों को मंगलवार के दिन भूल से भी अंडा, मांस, मछली, मदिरा या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में यह दिन बेहद पवित्र माना गया है।
3. हनुमान भक्तों को कभी किसी दूसरे का अपमान कभी नहीं करना चाहिए, विशेषकर भिखारी, गरीब, रोगी, अपाहिज और बुजुर्गों व्यक्ति का।
4. हनुमानजी के भक्तों को कभी भी किसी दूसरे देवता की निंदा नहीं करनी चाहिए। शास्त्रा में कहा गया है कि ऐसा करने से हनुमाजी नाराज हो सकते हैं।
हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न
इस दिन भगवान राम के नाम का जाप करना चाहिए। इसी एक उपाय से आप अपने जीवन में वह सब कुछ पा सकते है, जो बड़े-बड़े उपायों से भी नहीं मिलता है।
हर समस्या का होता है समाधान
शास्त्रों में हनुमानजी को रामभक्त, कलियुग का साक्षात जागृत देव बताया गया है। दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान भगवान हनुमान जी के उपायों से नहीं किया जा सकता है।
यही कारण है ज्योतिषी भी उनके बहुत से उपाय भक्तों को बताते हैं। हालांकि हनुमानजी की साधना अथवा उनके उपाय करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है।
इन बातों का रखे विशेष ध्यान
1.शास्त्रों के मुताबिक जिस प्रकार किसी भी साधना की सिद्धि के लिए ध्यान सबसे महत्वपूर्ण होता है उसी तरह हनुमानजी की साधना में भी ध्यान का विशेष महत्व है। इस लिए व्यक्ति का मन हमेशा स्थिर रहना चाहिए।
2.हनुमान जी की साधना करते समय तिल के तेल में सिंदूर को मिलाकर ही उसका लेपन करना चाहिए और केसर युक्त लाल चन्दन लगाना चाहिए।
3.हिंदू धर्म के अनुसार हनुमानजी की साधना में दो प्रकार की माला का प्रयोग किया जाता है। जिसमें सात्विक कार्य की सफलता के लिए रुद्राक्ष की माला और तामसी कार्य की सफलता के लिए मूंगे की माला का प्रयोग में लाई जाती है.
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: मंगलवार को शुभ काम करने से पहले, पढ़ लें आज का राहुकाल कब से है
27 June Ka Rashifal: वृष राशि वालों का बढ़ सकता है क्रोध, मंगलवार को क्या कहती है आपकी राशि
Hanumaan jee, Tuesday, mangalavaar totake, उपाय, Raamabhakt,