Mangal Margi 17 feb -23 April 2025 Mithun Effect: अभी तक मिथुन राशि में वक्री चल रहे मंगल आज 17 फरवरी सोमवार को मार्गी (Mithun me Mangal Margi) होने जा रहे हैं। ज्योतिष में मंगल की चाल (Mangal ki Chal) को बेहद खास माना जाता है।
ऐसे में मंगल की सीधी चाल से किन जातकों को सतर्क रहना होगा, किसे मार्गी मंगल लाभ (Margi Mangal Positive Effect) दिलाएंगे, मंगल के उपाय (Mangal ke Upay) क्या हैं। साथ ही ज्योतिषाचार्य से जानेंगे कि मिथुन राशि में मंगल कब तक मार्गी (Mangal Margi Date) रहेंगे।
मिथुन राशि में मंगल कब मार्गी होंगे
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अभी तक मिथुन राशि में वक्री चल रहे मंगल अब 17 फरवरी को मिथुन राशि में ही मार्गी होने जा रहे हैं। मिथुन में मंगल की मार्गी चाल इस बार लंबे समय तक जाएगी।
मंगल मिथुन में कब तक मार्गी रहेंगे ( mangal margi kab hoga)
हिन्दू पंचांग के अनुसार लाल ग्रह मंगल 18 दिसंबर को मिथुन राशि में वक्री हुए थे। इसके दो महीने बाद 17 फरवरी को मंगल इसी राशि में शाम 6 बजे मार्गी हो जाएंगे, जो 7 अप्रैल तक इसी में रहेंगे।
अप्रैल में इस दिन मंगल करेंगे नीच राशि में प्रवेश (Mangal ka Neech Rashi me Gochar)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अभी मंगल का मिथुन में गोचर अच्छा फल देगा। मौसम में स्थिरता आने लगेगी। लेकिन जैसे ही मंगल अपनी नीच राशि कर्क राशि में प्रवेश करेगा। तो इस दौरान कुछ जातकों को बेहद सावधान रहना होगा।
मार्गी मंगल किसे शुभ, किसे अशुभ (Margi Mangal ka Shubh Ashubh Asar)
हिन्दू पंचांग के अनुसार मिथुन राशि में मंगल मार्गी होने पर सभी राशियों पर मिलजुला असर दिखाएगा। इस दौरान मीन और कर्क राशि वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। तो वहीं मार्गी मंगल मकर, मेष और वृश्चिक राशि वालों को शुभ फल देगा।
मकर, मेष और वृश्चिक के लिए मंगल होंगे शुभ
ज्योतिष में जब कोई राशि परिवर्तन करना है तो उसके स्थान से जो राशियों चौथे, आठवें और 12 वें भाव में होती हैं उन राशियों पर गोचर करने वाले ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है। इस बार मिथुन राशि में मार्गी हो रहे मंगल मीन राशि को चौथे, वृश्चिक को आठवें और कर्क राशि को बारहवें पड़ेंगे। ऐसे में 17 फरवरी से 7 अप्रैल तक का समय मीन और कर्क के लिए सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
वृश्चिक राशि पर क्यों नहीं होगा मार्गी मंगल का असर
इसमें वृश्चिक राशि पर मार्गी मंगल का असर नहीं दिखा पाएगा। क्योंकि वृश्चिक मंगल की स्वराशि है। ऐसे में किसी ग्रह की स्वराशि होने पर उसके चौथे, आठवें और बारहवें भाव का अशुभ असर नहीं पड़ता है।
मंगल की स्व, उच्च और नीच राशि कौन सी हैं (Mangal ki Rashi)
हिन्दू ज्योतिष और गणना के अनुसार मकर मंगल की उच्च, नीच राशि कर्क और स्वराशि मेष और वृश्चिक है।
मार्गी मंगल किसे होगा शुभ (Margi Mangal kise shubh rahenge)
ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि में मंगल मार्गी होने पर मकर, मेष, वृश्चिक को बेहद शुभ होंगे। क्योंकि मकर मंगल की उच्च राशि है और मेष और वृश्चिक मंगल की स्वराशियां हैं। इसके अलावा वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, कुंभ राशि के लिए मार्गी मंगल शुभ फल देंगे।
मार्गी मंगल का मौसम पर असर (Mangal Margi Effect on Weather)
ज्योतिष में मंगल जब भी राशि परिवर्तन करता है या अपनी चाल बदलता है तो इसका सीधा असर मौसम पर पड़ता है। 17 फरवरी सोमवार को मिथुन राशि में मंगल की मार्गी चाल शुरू होने से मौसम में वायु प्रकोप बढ़ने की आशंका रहेगी।
मंगल के उपाय
कुंडली में मंगल ग्रह के कुपित होने पर पित्त विकार, त्वचा रोग, टायफाइड और अपेंडिक्स जैसे रोग होने लगते हैं। मंगल को शांत रखने के लिए मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।