Advertisment

Mangal Gochar: आज से बदलेगी मंगल की चाल, मचाएंगे उठापटक, क्या होगा आप पर असर

Mangal Gochar: आज से बदलेगी मंगल की चाल, बारिश में लगाएंगे ब्रेक, क्या होगा आप पर असर mangal gochar mars transit in gemini on 27 august 2024 effect on weather and Scorpio, Cancer, Pisces zodic sign hindi news astrology pds

author-image
Preeti Dwivedi
Mangal-Gochar-August-2024

Mangal-Gochar-August-2024

Mangal Gochar 2024:  भूमिपुत्र मंगल 27 अगस्त मंगलवार को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। नौग्रहों में मंगल का गोचर (Mangal ka Gochar in Mithum) बेहद खास माना जाता है। वो इसलिए, क्योंकि मंगल का गोचर सभी राशियों के जातकों पर तो प्रभाव डालता ही है, सा​थ ही साथ इसका सीधा असर मौसम (Mangal Gochar Effect on Weather) पर पड़ता है।

Advertisment

आइए जानतें हैं कि ​मंगल का मिथुन में गोचर (Mangal Gochar 2024) कब हो रहा है ये ​कब ​तक इस राशि में रहेंगे, मंगल गोचर का मौसम (Mangal se Mausam par Asar) पर कैसे असर होगा।

27 अगस्त को मिथुन में मंगल का गोचर

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार भूमिपुत्र मंगल मंगलवार 27 अगस्त को शाम 5 बजे वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जो लंबे समय तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद मंगल का कर्क में गोचर होगा।

मौसम पर मंगल गोचर का असर

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मंगल भूमिपुत्र हैं। इसलिए मंगल जब भी राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan) करते हैं या मंगल का गोचर होता है तो मौसम पर सीधा असर होता है।

Advertisment

मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश करने पर एक बार फिर प्रकृति में बदलाव होगा। इस दौरान आंधी बारिश के योग (Barish par Mangal ka Asar) बनेंगे। हालांकि सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से एक बार मौसम बदल चुका है, इस पर मंगल गोचर भी असर डालेगा।

मिथुन में मंगल का गोचर ​किसके लिए अशुभ

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मंगल के राशि परिवर्तन से मीन (Meen) , कर्क (Kark) और वृश्चिक राशि (Vrishchik) के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। वो इसलिए क्योंकि मिथुन का गोचर (Mithun me Mangal Gochar)  मीन राशि के लिए चौथा, वृश्चिक के लिए आठवां और कर्क राशि के लिए बारहवें भाव में रहेगा। ऐसे में मिथुन में मंगल का गोचर इन तीन जातकों को संभलकर रहने की सलाह दे रहा है।

मिथुन में मंगल का गोचर ​किसके लिए शुभ

मंगल गोचर के शुभ फल की बात करें तो इससे मकर, मेष और वृश्चिक राशि वालों को शुभ फल देगा। वो इसलिए क्योंकि मकर मंगल की उच्च राशि है साथ ही मेष और वृश्चिक मंगल की स्वराशि हैं।

Advertisment

वृश्चिक स्वराशि है इसलिए नहीं होगा असर

चूंकि मिथुन में मंगल का गोचर वृश्चिक राशि को आठवें भाव में रहेगा। गोचर काल में चौथे, आठवें और बारहवे भाव वालों को सतर्क रहने की जरूरत होती है। इसलिए आठवें भाव में वृश्चिक राशि होने पर भी इस पर मिलाजुला असर होगा, क्योंकि ये मंगल की स्वराशि है।

यह भी पढ़ें:

Vastu Tips: दिवाली पर जरूर करें मोरपंख से जुड़ा ये उपाय, आपको कर देगा मालामाल! दूर होंगी बाधाएं

Somvati Amavasya: सोमवती-कुशग्रहणी अमावस्या इस बार आएगी एक साथ, करना न भूलें तुलसी के ये उपाय

Advertisment
Mangal Gochar 2024 Mangal Gochar 2024 August Mangal Gochar 2024 in Mithun Mangal Gochar in Mithun Effect in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें