हाइलाइट्स
-
आज मंगल का मीन में गोचर
-
बनेंगे ओलावृष्टि बारिश के योग
-
सभी 12 राशियों पर होगा असर
Mangal Gochar 2024 Effect: ग्रहों की बदलती चाल में आज एक बार फिर एक बड़ा ग्रह राशि बदल रहा है। उग्र ग्रह कहे जाने वाले मंगल आज अपना स्थान बदल रहे हैं। लाला राम स्वरूप पंचांग के अनुसार अभी तक कुंभ राशि में चल रहे मंगल आज सुबह अपनी राशि बदलकर मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं।
मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है। ये राशियों पर तो असर डालता ही है साथ ही साथ इसके गोचर से मौसम में भी परिवर्तन (Weather Change) होता है। इस दौरान ओला वृष्टि और बारिश के योग (Mangal Effect on weather) बनते हैं।
चलत अंगार के वृष्टि कारक
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार संस्कृत में एक श्लोक है। जिसके अनुसार चलत अंगार के वृष्टि कारक: यानी जब भी मंगल राशि (Mangal ka Rashi parivartan) बदलता है तो इस दौरान मौसम बदलता है।
आज बदलेगी मंगल की चाल
लाल रक्त प्रधान ग्रह मंगल आज यानी हनुमान जन्म उत्सव (Hanuman Janam Utsav) सुबह 8:20 बजे राशि बदल रहे हैं। मीन राशि में प्रवेश करके ये मौसम में बदलाव तो दिखाएंगे ही साथ ही साथ सभी 12 राशियों पर भी असर डालेंगे।
सभी 12 राशियों पर मंगल गोचर का असर
मेष राशिफल
मंगल के गोचर काल के दौरान आपके शत्रु परास्त होंगे। मंगल के गोचर के असर से इन जातकों को कोर्ट कचहरी के कामों में सफलता मिलेगी। तो वहीं भाइयों से आपका झगड़ा हो सकता है। मंगल का गोचर (Mangal Gochar Effect) मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा।
वृष राशिफल
आपके एकादश भाव में बैठे मंगल संतान से आपके संबंध खराब कराएंगे। तो आपके शत्रुओं का इस दौरान नाश होगा। आपको इस दौरान धन लाभ तो होगा, लेकिन इस दौरान धन आने में कमी आएगी।
मिथुन राशिफल
यदि आप बीपी (BP) या शुगर (Shugar) से पीड़ित हैं तो आपको ध्यान रखना होगा। क्यों कि मंगल के गोचर (Mangal Gochar Effect) से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि इस दौरान आपके शत्रुओं की संख्या में भी कमी आएगी। संतान से आपके संबंध सामान्य रहेंगे। इस राशि के जातकों को मंगल गोचर काल के दौरान राज्य से फायदा मिलेगा। यानी अगर आपके कोई सरकारी काम रुके हैं जिन्हें किसी चीज को लेकर परमीशन लेनी हो तो उसमें सफलता मिलेगी।
कर्क राशिफल
अगर आपका कोई भाई है तो उनसे आपका झगड़ा हो सकता है। मंगल का गोचर आपके भाग्य में वृद्धि कराएगा। इस दौरान आपको कोर्ट कचहरी के कामों में नुकसान हो सकता है।
सिंह राशिफल
मंगल गोचर के दौरान (Mangal Gochar 2024 Meen) आप दुर्घटनाओं से बच पाएंगे। आपके पास धन आने की मात्रा में कमी आएगी। यानी आपको पहले की अपेक्षा आर्थिक लाभ कम होगा।
कन्या राशिफल
अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शुगर बीपी आदि बीमारी में आपको सतर्क रहना होगा। आप जीवन साथी के साथ समय बिता पाएंगे। जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। आपका स्वास्थ्य पहले से बढ़िया रहेगा।
तुला राशिफल
भाग्य का साथ आपको मिलते नहीं दिख रहा है। मंगल के गोचर से आपके शत्रुओं का अंत होगा। हां मंगल के राशि परिवर्तन के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको कोर्ट कचहरी के कामों में रिस्क नहीं लेनी है।
वृश्चिक राशिफल
यदि आप विद्यार्थी हैं तो मंगल के राशि परिवर्तन (Mangal ka Gochar) से आपको परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। आपको लाभ तो होगा, लेकिन धन आने में कमी आएगी। इसलिए आपको थोड़ा सोच समझकर व्यय करना होगा।
धनु राशिफल
अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपके काम की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बढ़ रहेगा। धनु राशि के लिए मंगल का गोचर (Magnal ka Rashi parivartan ) स्वास्थ्य की दृष्टि से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। इस दौरान मां का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा।
मकर राशिफल
दूसरी ओर आपके कैरियर को लेकर बात करें तो आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है। इसलिए मंगल के गोचर (Mangal Gochar Effect) काल के दौरान आपको सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। मंगल का गोचर पारिवारिक दृष्टि से आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका र्भा बहनों का आपसे प्रेम बढ़ेगा।
कुंभ राशिफल
आपकी संतान को कष्ट हो सकता है। इसलिए उसका ध्यान रखें। कुंभ राशि वालों को मंगल का गोचर (Mangal Gochar 2024 Meen) धन लाभ कराएगा। इस दौरान आपके साथ दुर्घटना हो सकती है लेकिन उससे बचने के प्रयास आप करेंगे।
मीन राशिफल
मीन राशि के लिए मंगल का गोचर (Meen me Mangal ka Gochar) स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं रहेगा। इस दौरान आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा। लेकिन आपके जीवन साथी के साथ-साथ आपकी मां का स्वासथ्य भी बिगड़ सकता है। इसलिए अगर आपको कोई पुराना रोग हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।
यह भी पढ़ें:
Budh Vakri 2024: चार दिन बाद उल्टी चाल चलेगा ये ग्रह, वक्र दृष्टि इन पर पड़ सकती है भारी!
Hanuman Jayanti 2024: श्रीहनुमान प्रकटोत्सव पर क्या नहीं करना चाहिए, ताकि बजरंगबली न हों नाराज