हाइलाइट्स
- 1 जून में मंगल का स्वराशि में प्रवेश
- चार राशियों के लिए अशुभ संकेत
- मंगल की मकर उच्च और कर्क नीच राशि
Mangal Gochar 2024 Mesh: ग्रहों की बदलती चाल सभी पर असर डालती है। पांच दिन बाद नया महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में एक बार फिर ग्रहों की चाल (Grah Gochar) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस साल के राजा और सबसे उग्र ग्रह माने जाने वाले मंगल अपना स्थान बदलने (Mangal Rashi Parivartan) वाले हैं।
इस दिन बदलेगी मंगल की चाल
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मंगल (June Mangal Gochar 2024 ) अगले महीने यानी जून में 1 तारीख को अपनी राशि बदलेंगे। इस दिन मंगल राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Parivartan) करके अपनी राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि में रहने के बाद एक बार फिर इनका गोचर वृष में (Mangal Gochar in Vrish 2024) होगा।
उच्च रााशि में गोचर से क्या होता है
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार जिस तरह व्यक्ति अपने घर में होता है तो सबसे ज्यादा ताकतवर और सुरक्षित माना जाता है। उसी तरह जब कोई ग्रह अपनी राशि में पहुंचता है तो वह ताकतवर हो जाता है। यही कारण है कि 1 जून को मंगल अपनी राशि मेष (Mangal ka Gochar Uchha Rashi me) में आ रहे हैं। इस दौरान इनकी शक्तियां बढ़ जाएंगीं।
मंगल का गोचर कितने दिन का होता है
हर ग्रह अपनी तय तिथि के अनुसार राशि बदलता है। ऐसे में मंगल भी अपनी राशि बदल रहे हैं। मंगल का गोचर काल 40 से 45 दिन का होता है। इस आधार पर मंगल 1 जून को राशि परिवर्तन करेंगे जो 13 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे।
कैसे देखते हैं गोचर काल का असर
किसी भी ग्रह के गोचर (Planetry Change june 2024) का असर उसके गोचर के स्थान से चौथे, आठवें और बारहवे भाव में देखा जाता है।
ऐसे में मान लीजिए आपकी राशि कन्या है। तो कन्या से काउंटिंग शुरू करके कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन, मेष तक गिनती करेंगे। ये गिनती मेष पर समाप्त हुई। कन्या से मेष तक आठ राशियां हुईं। यानी आपकी राशि से ये आठवें भाव में रहेगा।
कमजोर मंगल के संकेत
यदि व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर (Kamjor Mangal ke Sanket) होता है तो उसे रक्त संबंधी रोग जैसे हार्ट डिसीज, त्वचा संबंधी रोग होने लगते हैं।
मंगल के गोचर से बदलेगा मौसम
हिन्दू ज्योतिष के अनुसार एक कहावत है चलत अंगार के वृष्टि कारक: यानी जब भी मंगल राशि बदलता है तो मौसम भी (Mangal Gochar Effect on Weather) बदलता है।
इस दौरान ओला वृष्टि और बारिश के योग (Rain Forcast) बनते हैं। 25 मई से नौतपा (Nautapa 2024) शुरू हो चुके हैं। मौसम विभाग (IMD) पहले ही नौतपा के आखिरी में बारिश का पूर्वानुमान(Rain Forcast Nautapa 2024) जता चुके हैं। ऐसे में ज्योतिषीय (Jyotis) गणनाएं और ग्रह गोचर (Grah Gochar) की स्थिति भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रही है।
मंगल दे रहा नरेंद्र मोदी के लिए अच्छे संकेत
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Chunav 2024) अंतिम दौर में हैं। ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट (LokSabha Election 2024 Result) भी आना है। ज्योतिषीय गणनाओं की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राशि वृश्चिक है। जो कि मंगल की स्वामी राशि है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि मंगल गोचर के असर से नरेंद्र मोदी (Mangal Gochar 2024 Mesh Effect onNarendra Modi) के तारे एक बार फिर आसमान में दिखाई दे सकते हैं। यानी हो सकता है मोदी को फिर से देश के प्रधानमंत्री के पद के लिए चुना जाए।
मंगल की स्व राशि कौन-कौन सी हैं
ज्योतिष में नौग्रह होते हैं। 12 राशियों में से सभी ग्रहों की स्व राशियां होती हैं। नवग्रहों में सबसे उग्र ग्रह मंगल की स्वराशियों की बात करें तो वृश्चिक ओर मेष इसकी स्व राशि है।
मंगल की नीच राशि कौन सी है
हर ग्रह की एक नीच राशि होती है। मंगल की नीच राशि (Mangal Gochar Neech Rashi me) बात की जाए तो कर्क मंगल की नीच राशि है।
मेष में मंगल के गोचर से ये रहें सावधान
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 1 जून को मंगल अपनी स्व राशि में पहुंच रहे हैं।
इस दौरान जिन जातकों की कुंडली में मंगल नीच राशि में बैठे हैं याा जिन जातकों के लिए ये गोचर चौथे, आठवें और बारहवें भाव में होगा उनके लिए मंगल गोचर से सतर्क रहना होगा। इस दौरान इनके लिए कष्ट का समय रहेगा।
मंगल गोचर से किस तरह की परेशानी बढ़ती है
जिन जातकों के लिए मंगल गोचर अशुभ है उनके लिए इस दौरान गाड़ी चलाने में सावधानी रखनी होगी। किसी गर्म या धारदार चीज के इस्तेमाल में सतर्क रहना होगा। सीढ़ियां चढ़ते उतरते समय सावधानी रखें। आग की चीजों के उपयोग के दौरान सतर्क रहें।
इन जातकों के लिए मंगल का गोचर होगा शुभ
मेष राशि में मंगल का गोचर (Mars transit in Aries) से कुछ जातकों को सावधान रहना होगा तो कुछ राशियां ऐसी हैं जो इस दौरान मौज उठाएंगीं। जिन जातकों की राशि मेष, वृश्चिक और मकर है उनके लिए उनके लिए ये गोचर काल शुभ फल देगा। आपको कामों में सफलता मिलेगी। आपके स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा।
कमजोर मंगल के उपाय क्या हैं
अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर भाव में बैठा हुआ है या चौथे, आठवें और बारहवें में है तो आपको मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए।
हनुमान चालीसा का पाठ आपको इस दौरान करना चाहिए।
हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
यह भी पढ़ें:Budh Gochar 2024: एक महीने में बड़ी उठा-पटक मचाएंगे बुध, मचेगा प्राकृतिक उत्पात