Advertisment

Cyclone Dana Mangal Gochar: क्या मंगल के प्रभाव से साइक्लोन "दाना" दिखा रहा रौद्र रूप, भूमिपुत्र से क्या है इसका कनेक्शन

Cyclone Dana Mangal Gochar: क्या मंगल के प्रभाव से साइक्लोन "दाना" दिखा रहा रौद्र रूप, भूमिपुत्र से क्या है इसका कनेक्शन

author-image
Preeti Dwivedi
Cyclone-Dana-Mangal-Gochar-Effect

Cyclone-Dana-Mangal-Gochar-Effect

Cyclone Dana Mangal Gochar: भूमिपुत्र मंगल अपनी चाल बदल चुके हैं। ज्योतिष में मंगल गोचर का असर सीधे तौर पर मौसम पर भी पड़ता है।

Advertisment

इसी का असर है कि साइक्लोन ‘दाना’ आज गुरुवार को अपना रौद्र रूप दिखाने वाला है। जानते हैं ज्योतिषाचार्य से कि मंगल के असर (Mangal Gochar ) से आगे मौसम में और क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा।

चलत अंगार के वृष्टि कारक:

ज्योतिष में मंगल को लेकर एक श्लोक प्र​चलित है चलत अंगार के वृष्टि कारक: यानी जब भी मंगल बदलता है तो उस दौरान मौसम में बदलाव आता है। इस दौरान आंधी तूफान के योग बनते हैं।

नीच राशि में मंगल का गोचर

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार कर्क तुला की नीच राशि है। जब भी कोई ग्रह अपनी नीच राशि में प्रवेश करता है तो ऐसे में उस ग्रह का जातकों और मौसम पर प्रभाव डालती है।

Advertisment

24 जनवरी तक मंगल इन पर भारी

ज्योतिषाचार्य के अनुसार मंगल ने 22 अक्टूबर मंगल को अपनी राशि बदलकर नीच राशि तुला में गोचर कर लिया है। जो अब 24 जनवरी तक इसी राशि में रहेंगे।

यानी 24 जनवरी तक जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। साथ ही इन तीन महीनों में मौसम में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

नीच राशि में मंगल गोचर किसके लिए अशुभ

जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए तीन महीने सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही मंगल का गोचर से चौथे, आठवें और बारहवे भाव वालों को इस दौरान सतर्क रहना होगा।

Advertisment

मंगल का गोचर कर्क राशि को चौ​था, धनु राशि को आठवां और सिंह राशि को बारहवां पड़ेगा। ऐसे में इन तीन जातकों यानी कर्क, धनु और सिंह राशि वालों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: इस स्वदेशी ड्रोन में 4 घंटे की जगह आधे घंटे में मुंबई से पुणे पहुंच जाएंगे आप!

मंगल गोचर से किस तरह के बदलाव आते हैं

1: चूंकि मंगल लाल रंग प्रधान और उग्र ग्रह है, इसलिए जब मंगल बदलता है तो लोगों को रक्त विकार घेरने लगते हैं।

Advertisment

2: दुर्घटना की आंशका बढ़ जाती है इसलिए इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है।

3: अगर आपके कोई मामले न्यायालय में पेंडिंग हैं तो इस दौरान ये मामले उलझ सकते हैं, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा।

4: इस दौरान राजनीतिक क्षेत्र में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

5: मंगल गोचर से भूस्खलन और भूकंप की आशंकाएं भी बढ़ जाती है।

आज ओडिशा से टकराएगा साइक्लोन दाना

मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट के अनुसार आज साइक्लोन दाना ओडिशा से टकराकर तबाही मचा सकता है। इसके असर से जनधन की हानि न हो इसके लिए आसपास के क्षेत्र से लोगों को घरों को खाली करने की सलाह दी गई है। ओडिशा में साइक्लोन ‘दाना’ असर दिखाएगा।

आज रात ओडिशा से साइक्लोन टकराएगा। आपको बता दें तेज हवा-बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद 300 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं 552 ट्रेनें से ज्यादा ट्रेनों को भी रद्द कर किया गया। आईएमडी के अनुसार पश्चिं बंगाल समेत 7 राज्यों पर इसका असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:  चक्रवाती तूफान दाना का असर: छत्‍तीसगढ़ में 14 ट्रेनें रद्द; पुरी, सूरत समेत इन राज्‍यों में जाने वाली गाड़ियां कैंसिल

cyclone dana mangal gochar asar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें