नई दिल्ली| Mangal Gochar 2023 In Singh: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह बहुत जल्द अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. मंगल का गोचर सिंह राशि में 3 जुलाई को होने जा रहा है. मंगल का राशि परिवर्तन (mangal ka rashiparivartan) कई राशियों के लिए ख़ास होने वाला है. पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जानते हैं इस गोचर से किसकी किस्मत पलटने वाली है.
Shukra Gochar: 42 दिन तक ये जातक उड़ाएंगे मौज, कर्क के शुक्र दिलाएंगे लाभ
सिंह में कब तक रहेंगे मंगल – Mangal Gochar 2023 in singh
ज्योतिषाचार्य की मानें तो 3 जुलाई को सिंह में प्रवेश करने के बाद मंगल करीब 57 दिन तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद 30 अगस्त को सिंह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
मंगल गोचर से इन राशि जातकों को मिलेगा लाभ – (Mangal Gochar 2023 Lucky For These Zodiac Signs)
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि के तीसरे भाव में मंगल का गोचर होने वाला है. ज्योतिष में तीसरा भाव धन और निवेश का मन जाता है. यानि इस स्थिति में मंगल के गोचर से इस राशि वालों को लाभ होगा. अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको कार्यस्थल पर तारीफ मिलेगी. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों को खुशखबरी मिल सकती है.
July Grah Gochar: दुश्मन के घर में पहुंचेंगे दो शत्रु ग्रह, मचेगा धमाल!
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
जुलाई में हो रहे मंगल गोचर के प्रभाव से धनु राशि वालों को धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. मंगल का गोचर (mangal ka gochar) आपके भाग्य वाले घर में होने जा रहा है. व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है. विदेश से जुड़े लोग अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
मीन राशि (Pisces Zodiac)
मंगल ग्रह (Mangal Gochar 2023 in singh) का मीन राशि के दूसरे एवं और नौंवे भाव पर आधिपत्य होता है. चूंकि आपकी राशि के के छठे भाव में मंगल ग्रह का गोचर हो रहा है. यही कारण है कि मंगल का गोचर के प्रभाव से आपको शुभ परिणाम मिलेंगे. आप शत्रुओं पर विजय पाएंगे. इस दौरान आपको मनचाही तरक्की मिलेगी. किसी कार्य से आपकी विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं.
Sawan Month 2023: सावन में रखे जाएंगे 8 सोमवार के व्रत, यहां देखें डेट सहित पूरी लिस्ट