Advertisment

Mangal Gochar 2023: मंगल ने किया सिंह में प्रवेश, 30 अगस्त तक इन राशियों की बल्ले-बल्ले

जुलाई में 4 ग्रहों का बदलाव होना है. जिसमें पहले गोचर में मंगल 3 जुलाई को अपनी राशि बदलकर कर्क से सिंह में प्रवेश कर गए हैं.

author-image
Preeti Dwivedi
Mangal Gochar 2022 : चार दिन बाद ये ग्रह बदलेगा अपनी चाल, मचेगा बवाल

भोपाल। Mangal Gochar 2023:जुलाई के पहले गोचर के रूप में मंगल का राशि परिवर्तन (Mangal Rashi Privartan) हो गया है. आपको बता दें जुलाई में 4 ग्रहों का बदलाव होना है. जिसमें पहले गोचर में मंगल 3 जुलाई को अपनी राशि बदलकर कर्क से सिंह में प्रवेश कर गए हैं.

Advertisment

नवग्रहों में मंगल को लाल ग्रह कहा जाता है. अब मंगल शत्रु की राशि यानि सूर्य की राशि सिंह में पहुंच गए हैं. तो वहीँ सुख समृधि के कारक शुक्र भी इसी महीने वक्री होकर अपनी राशि बदलेंगे। तो चलिए जानते है पंडित राम गोविन्द शास्त्री से कि मंगल का राशि परिवर्तन (Mangal Gochar 2023) आपके लिए कैसा रहेगा.

Mangal Gochar 2023 : मंगल ने किया मिथुन में प्रवेश, अब बदलेगा मौसम

मंगल का गोचर सिंह राशि में – Mangal Gochar 2023: 

जुलाई के पहले गोचर के रूप में 3 जुलाई को सूर्य की राशि सिंह में लाल ग्रह यानि मंगल पहुंच गए हैं. जो अब 30 अगस्त तक इसे राशि में रहेंगे. यानि करीब 57 दिन तक मंगल शत्रु की राशि सिंह में ही रहेंगे।

मंगल गोचर का किसे मिलेगा लाभ –Mangal Gochar 2023: 

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मंगल का सिंह में गोचर मीन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है. मंगल राशि परिवर्तन से इन्हें शुभ फल मिलेगा. मंगल मीन राशि के दूसरे और नौंवे भाव के स्वामी हैं. लेकिन आज मंगल का गोचर इनके छठे घर में  होने के कारण आपके लिए अगस्त तक का समय आपके लिए आर्थिक लाभ दिलाएगा.

Advertisment

तुला राशि (Libra)- 

मंगल का गोचर (Mangal Gochar 2023) से तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति लाभ होगा. धन कमाने के साथ-साथ धन संचय करने में सफल होंगे. इतना ही नहीं इस दौरान आपको रुका हुआ धन भी मिल सकता है.

मिथुन राशि (Gemini) -

मिथुन राशि के जातकों को सिंह राशि में मंगल का गोचर तीसरे घर में होने से कई लाभ होंगे. इस दौरान आप साहस और वीरता से जुड़े काम कर पाएंगे. आपकी कुंडली का तीसरा घर धन वृद्धि का लाभ कराएगा. ऐसे में मंगल के गोचर से इस राशि वालों को लाभ ही लाभ मिलेगा. अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आप कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

सिंह राशि (Leo) -

मंगल का गोचर (Mangal Gochar 2023) आपकी राशि से लग्न भाव में होने के कारण अगस्त तक सिंह राशि के जातक भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आपके सभी काम पूर्ण होंगे. मकान-वाहन के भी योग हैं और मंगल ग्रह की कृपा से साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी.

Advertisment

धनु राशि (Sagittarius) -

मंगल ग्रह पांचवे और बारहवें भाव के स्वामी के रूप में आपकी राशि से गोचर (Mangal Gochar 2023) कर चुके हैं. इससे धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. व्यवसाय और नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल है. साथ ही इस दौरान धन-संपत्ति से संबंधित विवाद भी सुलझेंगे.

Lal Kitab ke Totke: पर्स में रखें ये खास चीज़, आर्थिक तंगी दूर करेगा लाल किताब का ये आसान उपाय, जानें अचूक टोटके

MP Samvida karmachari: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष की अनुबंधता होगी समाप्त

Advertisment

Shah Rukh khan: किंग खान का सेट पर हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी सर्जरी

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय, समेत इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन आज, इतने साल के हो गए बाबा बागेश्वर

Astrology jyotish "mangal gochar 2023" Mars enters Leo sing me mangal ka gochar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें