/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mangal-Gochar-15-Sep-2025-Tula-Effect-kark-meen-vrashchik-astro-hindi-news.webp)
Mangal-Gochar-15-Sep-2025-Tula-Effect-kark-meen-vrashchik-astro-hindi-news
Mangal Gochar 15 Sep 2025 Tula Effect Kark Vrashchik Meen Hindi News: बीते दो महीने पहले कन्या राशि में पहुंचे मंगल एक बार फिर अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। ज्योतिष में मंगल का राशि परिवर्तन बेहद खास माना जाता है। इस बार मंगल का गोचर बेहद खास होने वाला है। वो इसलिए क्योंकि तुला राशि में मंगल का गोचर सभी 12 राशियों के साथ साथ देश दुनिया और मौसम पर भी असर डालेगा।
सितंबर में मंगल का गोचर तुला राशि में
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 15 सितंबर सोमवार को मंगल कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। आपको बता दें तुला शुक्र ग्रह की राशि है। ऐसे में तुला में मंगल का गोचर (Mangal Gochar) कुछ जातकों के लिए बेहद सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
तुला में कब तक रहेंगे मंगल
(Mangal Gochar End Date)
ज्योतिषीय गणना के अनुसार मंगल 15 सितंबर को शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करेंगे। जो करीब 40 दिन तक इसी राशि में रहेगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे।
मंगल की राशियां
ज्योतिष के अनुसार मंगल की उच्च राशि मकर और नीच राशि कर्क हैं। इसके अलावा मंगल की दो स्वराशियाँ मेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) हैं। यानी जब मंगल अपनी इन राशियों में विराजमान होता है, तो वह सबसे अधिक शक्तिशाली होता है और जातक के जीवन पर शुभ प्रभाव डालता है, जो ऊर्जा, साहस और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करता है।
तुला राशि में मंगल गोचर का प्रभाव
(Mangal Gochar Tula 2025 Effect)
मंगल गोचर से ये रहें सतर्क
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मंगल जब तुला राशि में प्रवेश करेंगे तो ये कर्क राशि के लिए चौथा, मीन के लिए आठवां और वृश्चिक राशि के लिए बारहवें रहेंगे। ऐसे में इन तीन राशि के जातकों को 28 अक्टूबर तक का समय सावधान रहना होगा। साथ ही जिन जातकों की कुंडली में मंगल नीच राशि में यानी कर्क राशि में हैं उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम में आने लगेगा बदलाव
ज्योतिष में मंगल का गोचर मौसम में परिवर्तन के संकेत देता है। तुला राशि में मंगल के गोचर करने पर मौसम में शीतलता आने लगेगी। इस दिन से वातावरण में बदलाव देखने को मिलने मिल सकता है। ऐसे में बारिश की विदाई के बीच ठंड की दस्तक हो सकती है।
मंगल परिवर्तन से कैसे असर डालता है
- ज्योतिष में मंगल का असर कई तरह के बदलाव लाता है।
- मंगल से पीड़ित व्यक्ति को रक्त संबंधी विकार परेशान करते हैं।
- इस दौरान ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है।
- यात्रा में सावधानी रखने की जरूरत है।
- वाहन चलाने में सावधानी रखने की जरूरत है।
- चोट चपेट का भय रहेगा।
मंगल गोचर से कौन रहें सतर्क
तुला
कर्क
मीन
वृश्चिक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें