Advertisment

Manendragarh factory Fire: मनेन्द्रगढ़ में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान नुकसान, जांच में जुटा प्रशासन

Manendragarh factory Fire: मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर इलाके में देर रात प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

author-image
Shashank Kumar
Manendragarh factory Fire

Manendragarh factory Fire

हाइलाइट्स 

  • मनेन्द्रगढ़ में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग
  • तीन दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
  • लाखों का नुकसान, जांच जारी
Advertisment

Manendragarh factory Fire : छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चैनपुर इलाके में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई। आग की लपटों में फैक्ट्री में रखी प्लास्टिक सामग्री के साथ एक वाहन भी जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

मौके पर पहुंचीं तीन दमकल गाड़ियां 

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे फैक्ट्री से धुआं उठता देख तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के कार्य में एसईसीएल कर्मियों, पुलिस प्रशासन और आसपास के लोगों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

[caption id="attachment_924709" align="alignnone" width="1203"]Manendragarh factory Fire मनेन्द्रगढ़ में भीषण आग से हड़कंप[/caption]

Advertisment

पटाखों की चिंगारी से लगी आग की आशंका 

जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री स्थानीय व्यापारी रफीक मेमन की बताई जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि देर रात पटाखे फोड़े जा रहे थे, जिससे उठी चिंगारी ने फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील प्लास्टिक को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, आग लगने के सही कारणों की जांच पुलिस और फायर टीम द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Education News: छत्तीसगढ़ में कॉलेज तीन गुना, विद्यार्थी 2.6 गुना बढ़े, पर 3550 शिक्षक पद अब भी खाली

लाखों का नुकसान, पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। मौके पर एसडीओपी एलेक्सियूस टोप्पो, थाना प्रभारी सुनील तिवारी और कोतवाली पुलिस टीम पहुंची और फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Bijli Bill Update: फिलहाल नहीं मिलेगी सेस से राहत, नवंबर से घट सकते हैं बिल, नया कोयला खरीदी के बाद ही मिलेगा लाभ

plastic factory fire Manendragarh fire Chhattisgarh factory accident Manendragarh Chainpur fire fire engines Manendragarh fire caused by firecrackers Rafiq Memon factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें