हाइलाइट्स
- बिना मुंडेर के कुएं में गिरी वैन, हादसे में 12 लोगों की मौत
- मनासा के आंतरी माता मंदिर जा रहे थे सभी श्रद्धालु
- बचाने के लिए कुएं में उतरे ग्रामीण की जहरीली गैस से मौत
Mandsaur accident : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया, यहां रविवार दोपहर को श्रद्धालुओं से भरी वैन बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हुई हैं। हादसे में 3 साल की मासूम समेत चार लोग घायल हुए हैं। मंदसौर में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। साथ आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
बताया जा रहा है बाइक को टक्कर मारने के बाद वैन बेकाबू होकर कुएं जा समाई। हादसे में बाइक सवार के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन कुएं में उतरे ग्रामीण की गैस रिसाव के कारण मौत हुई है। हादसे की खबर लगते ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। कुएं से शवों को निकालने के लिए SDERF की मदद ली गई, SDERF के जवानों ने रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर बचाव कार्य किया, साथ ही क्रेन की मदद से कुएं से वैन को निकाला गया।
बेकाबू होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिरी वैन
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर करीब 1:15 बजे नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे पर हुआ, यहां बाइक को टक्कर मारने के बाद ईको वैन बेकाबू होकर बगैर मुंडेर वाले कुएं में गिर जा गिरी, हादसे के बाद एक-एक कर शव निकाले गए हैं। हादसे में मृतकों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। मृतकों में बाइक सवार और एक ग्रामीण शामिल हैं। खोजनखेड़ा जिला रतलाम के निवासी लोग वैन में सवार होकर नीमच जिले के मनासा क्षेत्र स्थित आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। इस दौरान हादसा हो गया। वैन में 14 लोग सवार थे। ये सभी लोग उज्जैन के उन्हेल से मनासा जा जा रहे थे।
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहायता की। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया लेकिन पुलिस को बाद में कुएं से शवों को निकालने के लिए प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाया।क्रेन की सहायता से कुएं में गिरी वैन को बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति मनोहर सिंह कुएं में गैस रिसाव के कारण दम तोड़ दिया। मनोहर सिंह का शव आखिरी में कुएं से निकाला गया है। वैन पहले बाइक से टकराई थी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की भी मौत हुई है। अभी कुएं में मोटर पंप लगाकर पानी बाहर निकाला जा रहा है। कुआं खाली होने के बाद ही पता चल सकेगा कि अब कोई अंदर कुएं में और कोई शव है या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें… शाजापुर में हाईवे पर खड़ी बस में भीषण आग: एक यात्री झुलसा, 50 यात्री बाल-बाल बचे, सामान जलकर राख
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
मंदसौर में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की गई। जिसमें लिखा है कि एमपी के मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन के लिए 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
मंदसौर के 2 और रतलाम के 8 लोगों की मौत
मंदसौर में हुए इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों ने जान गंवाई है। प्रशासन ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों के नाम…
- मनोहर सिंह, (बचाव के दौरान गई जान) निवासी संजीत जिला मंदसौर
- गोबर सिंह ( बाइक सवार) निवासी सीतामऊ जिला मंदसौर
- कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम
- नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम
- पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
- धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
- आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
- मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
- मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
- राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, एएसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा घटनास्थल स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से ASI की मौत, एक महीने बाद होना था रिटायरमेंट
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से बेहद दुखद घटना सामने आई, यहां पुलिस विभाग के एएसआई की रेवांचल एक्सप्रेस में चढ़ते के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गई। ASI ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए भोपाल लौट रहे थे, इस दौरान रीवा रेलवे स्टेशन पर जल्दीबाजी में ट्रेन में चढ़ने लगे, तभी पैर फिसलने के कारण वे नीचे गिरे और ट्रेन के नीचे आ गए। ASI नरेश प्रसाद मिश्रा एक महीने बाद सेवानिवृत होने वाले थे। ये खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….