Advertisment

मंदसौर की टायर फैक्टरी बनी मुसीबत: जहरीले धुएं में सांस लेने को मजबूर 20 हजार गांव वाले, 2018 से विरोध लेकिन समाधान नहीं

Mandsaur Tire Factory Pollution: मंदसौर की भानपुरा तहसील के सांनडा गांव में चल रही टायर फैक्टरी के जहरीले धुएं से ग्रामीण परेशान हैं। फैक्टरी के पास सरकारी स्कूल है बच्चे भी धुएं का शिकार हो रहे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Mandsaur Tire Factory Pollution Smoke villagers protest

रिपोर्ट - राहुल धनगर

Mandsaur Tire Factory Pollution: मंदसौर की एक टायर फैक्टरी ने 20 गांवों के करीब 20 हजार लोगों की जिंदगी में जहर घोल दिया है। फैक्टरी में जलते टायरों से निकलने वाला खतरनाक धुआं ग्रामीणों का सांस लेना दूभर कर रहा है। भानपुरा तहसील के सांनडा गांव में बनी इस फैक्टरी का ग्रामीण 2018 से विरोध कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन, कलेक्टर, SDM, तहसीलदार हर स्तर पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।

Advertisment

[caption id="attachment_732133" align="alignnone" width="609"]Mandsaur Tire Factory फैक्टरी में लगा टायरों का ढेर[/caption]

फसल बर्बाद, ग्रामीण बीमारियों के शिकार

[caption id="attachment_732134" align="alignnone" width="410"]Mandsaur Tire Factory Pollution टायर जलने पर फैक्टरी से निकलता जहरीला धुआं[/caption]

फैक्टरी से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास की फसल बर्बाद हो रही है। पेड़ मुरझा रहे हैं। टायर जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है। ये इंसानों के लिए सबसे घातक होती है। ग्रामीण इलाकों में कैंसर और टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को सांस लेने में परेशानी, दिल की बीमारी और आंखों को नुकसान हो रहा है।

Advertisment

बदबू से परेशान ग्रामीण

टीबी की बीमारी से जूझ रहे ग्रामीण इंद्रसिंह कहते हैं कि ये फैक्टरी बनी है जब से मुझे सांस की बीमारी हो गई है। फैक्टरी बंद होनी चाहिए। टायर जलने से घर के बाहर बहुत बुरी बदबू आती है। बाहर बैठ नहीं सकते और खाना भी नहीं खा सकते।

फैक्टरी से थोड़ी दूरी पर सरकारी स्कूल

Mandsaur school Tire Factory

टायर फैक्टरी से थोड़ी ही दूसरी पर एक सरकारी स्कूल है। छोटे बच्चे फैक्टरी के जहरीले धुएं का शिकार हो रहे हैं। 17 दिसंबर 2020 को फैक्टरी के बॉयलर में अचानक ब्लास्ट हो गया था। हादसे में मजदूरी करने वाले एक युवक की मौत हो गई थी और उसके पिता घायल हुए थे। 2018 से गांव वाले फैक्टरी को हटाने की मांग कर रहे हैं। सांनडा, तारबर्डी, आमझरी, गोरधनपूरा, जालखेड़ी, दुधली, रामनगर, संधारा, बावड़ीखेड़ा, समतखेड़ी, लेंदी चौराहा, कालाकोट, बिड़गाव, ढाबला माधोसिंह, आपसखेड़ी, नग्गा का डेरा, काकलिया खेड़ी, छापरी और नयाखेड़ा गांव के लोग जहरीले धुएं से परेशान हैं।

2011 की जनगणना के आधार पर जनसंख्या

सांनडा ग्राम पंचायत - 2912

संधारा ग्राम पंचायत - 6475

ढाबला माधौसिंह ग्राम पंचायत -7548

गोरधनपूरा ग्राम पंचायत - 3026

टायर जलाने से कई नुकसान

टायर जलाने से निकलने वाले धुएं में कई तरह के हानिकारक पदार्थ होते हैं, जैसे भारी धातुएं, पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (पीएएच), डाइऑक्सिन और फ्यूरान। ये प्रदूषक कैंसरकारी माने जाते हैं। इन पदार्थों के संपर्क में रहने से श्वसन, हृदय और प्रजनन प्रणाली पर बुरा असर पड़ सकता है।

Advertisment

लंबे समय तक इन प्रदूषकों के संपर्क में रहने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के कैंसर जैसी श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।

टायरों से निकलने वाले पीएम 2.5 और पीएम 10 का द्रव्यमान, टेलपाइपों से निकलने वाले उत्सर्जन से ज्यादा हो सकता है।

टायरों से निकलने वाले वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों की मात्रा, आधुनिक टेलपाइप से निकलने वाले उत्सर्जन से 100 गुना ज्यादा हो सकती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: एमपी के युवाओं को सरकार देगी सेना-पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग: PARTH Yojana की शुरुआत, यूथ पोर्टल किया जाएगा लॉन्च

SDM चंद्रसिंह ने क्या कहा ?

[caption id="attachment_732136" align="alignnone" width="380"]garoth sdm Tire Factory गरोठ SDM चंद्रसिंह सोलंकी[/caption]

गरोठ के SDM चंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि टायर फैक्टरी के संबंध में तहसीलदार कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन के तहत शिकायत हुई थी तो उसकी जानकारी ली थी। फैक्टरी संचालक ने बताया था कि हमारे द्वारा फैक्टरी संचालन के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। जो आप बता रहे हैं कि 15 से 20 हजार लोगों के प्रभावित हो रहे हैं। जो पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड है उनसे जानकारी लेकर पता करता हूं कि फैक्टरी का संचालन विधिवत रूप से हो रहा है या नहीं। अगर फैक्टरी का संचालन विधिवत रूप से नहीं हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: डॉक्टरों की इस लापरवाही से गई थी महिला की जान: अब कोर्ट के आदेश पर काटजू अस्पताल के अधीक्षक समेत 5 पर हत्या का केस

Mandsaur Tire Factory Mandsaur Tire Factory Pollution Protest against Mandsaur Tire Factory Harm to villagers due to Mandsaur Tire Factory Smoke from Mandsaur Tire Factory Pollution from Mandsaur Tire Factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें