/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mandsaur-Sabakheda-Village-khet-se-nikle-60-cobra-Snake-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- मंदसौर के साबाखेड़ा में हैरान करने वाली घटना।
- खेत में बनी झोपड़ी से निकला कोबरा सांपों का झुंड।
- सर्प मित्र ने सांपों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा।
Mandsaur Cobra Snake Case: बारिश के मौसम में सांपों के निकलने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव की घटना चौंकाने वाली है। यहां एक झोपड़ी से जब एक के बाद एक जहरीले कोबरा सांप के निकलने लगे तो गांव में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि समय रहते सर्प मित्र ने सभी को सुरक्षित पकड़ लिया। काले कलर के खतरनाक कोबरा सांपों के झुंड का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
झोपड़ी से निकलने लगे कोबरा के बच्चे
मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में बनी झोपड़ी में कोबरा सांप का झुंड निकल आया, यहां बड़ी संख्या में एक के बाद एक कोबरा के बच्चे निकलने लगे। झोपड़ी से 50 से ज्यादा कोबरा के बच्चों का झुंड देखकर लोग दहशत में आ गए। खेत मालिक की सतर्कता और सर्प मित्र की सूझबूझ से सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। रेस्क्यू के दौरान कुछ सांप आसपास बने बिल में छिप गए, जिन्हें पकड़ा गया है। घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में खौफ फैल गया।
खेत से निकले दर्जनों जहरीले सांप
बताया जा रहा है कि खेत मालिक गोपाल दायमा ने पहले तो कुछ सांपों के मुंह देखे, लेकिन जब गड्ढे में पानी डाला गया, तो एक-एक कर लगभग 60 कोबरा सांप बाहर निकलने लगे। दरअसल, साबाखेड़ा के गोपाल दायमा के खेत में झोपड़ी बनी हुई, जहां पशु बांधे जाते हैं, यह एक कुएं के पास बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें... MP में अतुल सुभाष जैसा मामला, सुसाइड से पहले पति ने बनाया VIDEO, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
किसान ने दिखाई सक्रियता, सर्प मित्र को बुलाया
किसान गोपाल दायमा के अनुसार जमीन में हलचल दिखी थी, झोपड़ी की जमीन खोखली थी। देखते ही देखते जमीन में से सांप निकलने लगे। नजारा देखकर वे हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने बगैर देर किए सांप रेस्क्यू एक्सपर्ट दुर्गेश पाटीदार को मामले की सूचना दी।
सर्प मित्र की सूझबूझ से सांप के बच्चों का रेस्क्यू
सर्प मित्र दुर्गेश पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ मिलकर 50 से ज्यादा सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया। उनका कहना है कि झोपड़ी के अंदर गड्ढे में अभी और सांप भी हो सकते हैं।
वीडियो वायरल, गांव में फैली दहशत
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे गांव में खौफ का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि उन्होंने एक साथ इतने कोबरा सांप पहले कभी नहीं देखे। खेत मालिक राहुल दायमा ने कहा कि अगर समय पर सांपों का पता नहीं चलता, तो किसी की जान भी जा सकती थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में सर्प मित्र दुर्गेश की भूमिका सराहनीय रही।
मंदसौर के डीएफओ संजय रायखेरे ने बताया कि कोबरा भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। मादा कोबरा एक बार में 20 से 40 अंडे देती है और संभवतः झोपड़ी की गर्म और नम जगह को उन्होंने अंडे देने के लिए चुना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि बारिश के मौसम के दौरान में खेतों और झोपड़ियों की जांच करते रहें और सांप के दिखाई देने पर तुरंत विशेषज्ञों को बुलाएं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल के बड़े तालाब में फिर चलेगा क्रूज, डीजल की जगह लगेगा इलेक्ट्रॉनिक इंजन,सैलानियों को मिलेगी नई सुविधा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oCf5aAQE-Bhopal-Bada-Talab-Cruise-Service-300x187.webp)
Bhopal Bada Talab Cruise: झीलों के लिए मशहूर भोपाल शहर का बड़ा तालाब सैर-सपाटे का केंद्र रहा है। भोपाल के बड़े तालाब में एक बार फिर क्रूज सेवा शुरू होने जा रही है। लगभग दो साल से बंद इस क्रूज को अब पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ फिर से पानी में उतारा जाएगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें