Advertisment

Mandsaur News: पिता ने बेटी को जीते जी ओढ़ा दिया कफन, परिजनों ने ही बनाया वीडियो

author-image
Bansal News
Mandsaur News: पिता ने बेटी को जीते जी ओढ़ा दिया कफन, परिजनों ने ही बनाया वीडियो

मंदसौर। Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी को जीते जी कफ ओढ़ा दिया। इतना हीं नहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो लड़की के ही परिजनों ने बनाया, जो अब वायरल हो रहा है। मंदसौर जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव में ऐसा क्यों हुआ? इस लेख में आगे जानिए...

Advertisment

आस्था गांव से हो गई थी गायब

दरअसल, मंदसौर जिले के नाहरगढ थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव की हिंदू लड़की आस्था पिता गोविंद सोनी ने करीब डेढ़ साल पहले गांव से गायब हो गई थी। उस वक्त लड़की के परिवार वाले इस तरह उसके गायब होने से परेशान हो गए थे। उन्होंने पुलिस थाने में आस्था की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जब लौटी तो वकील साथ था

आस्था के पिता गोविंद सोनी ने बताया कि जब वह लौटी तो एक वकील को साथ लेकर पहुंची। पुलिस थाने में अपने बायन दर्ज करना पहुंची लड़की का कहना था कि वह अब आस्था से अनन्या बन चुकी है और मुस्लिम युवक से शादी कर ली है। अब वह उसी के साथ रहना चाहती है।

परिवार वालों खूब सबझाया

लड़की के परिवार वालों ने उसे साथ चलने को लेकर खूब सबझने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इस बीच पिता ने थाने में ही अपनी बेटी को कफन ओढ़ा दिया और कहा कि अब से वह उनके लिए मर चुकी है। उसने परवार की इच्छा और समाज की रिति-रिवाजों के विरुद्ध यह शादी की है।

Advertisment

वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल

नाहरगढ थाना क्षेत्र में हुए इस मामले का वीडियो लड़की के ही परिवजनों ने बनाया, जो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, मुस्लिम प्रेमी के साथ थाने पहुंची लड़की का कहना है कि एक साल पहले उसने शादी कर ली थी और अब उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया है। वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

यह भी पढ़ें- 

Monsoon Update: पूरे देश में पहुँचा मानसून, जानें अगले दो दिनों में कहां-कहां होगी बारिश

Tips for interview: क्या आप भी करना चाहते हैं इंटरव्यू क्रैक? तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Advertisment

27 June Ka Rashifal: वृष राशि वालों का बढ़ सकता है क्रोध, मंगलवार को क्या कहती है आपकी राशि

father mandsaur news Mandsaur Daughter kafan mandsaur father covered daughter shroud mandsaur father daughter shroud mandsaur kafan shroud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें