/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Mandsaur-News.webp)
हाइलाइट्स
महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद उठाया ये कदम
चार बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूदी महिला
चारों बच्चों की मौत, महिला को ग्रामीणों ने बचाया
Mandsaur News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार सुबह 6 बजे एक महिला चार बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। कुएं में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। हालांकि महिला को गांव वालों ने बचा लिया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812356409079570451
आपको बता दें कि महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद ये कदम उठाया। बच्चों के शवों को गरोठ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना गरोठ के पीपलखेड़ा गांव की है।
महिला ने इसलिए कुएं में लगाई छलांग
गरोठ ASP हेमलता कुरील के मुताबिक, महिला सुगना बाई उम्र 40 साल सुगनखेड़ा गांव की रहने वाली है। महिला का पति रोड सिंह बंजारा महिला को आए दिन प्रताड़ित करता था। रोज काम से लौटकर उसके साथ मारपीट करता था, महिला अपने पति को काफी दिनों से झेल रही थी।
शनिवार रात को भी सुगना के साथ उसके पति ने मारपीट की थी। इसके बाद पति से बचकर वह रात में ही अपने चारों बच्चों को साथ लेकर आंगनवाड़ी केंद्र (Mandsaur News) चली गई थी। आंगनवाड़ी में रात बिताने के बाद सुबह करीब 6 बजे बच्चों के साथ खेत पर पहुंची और कुएं में छलांग लगा दी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812361720884597235
मृतक बच्चों के नाम
बंटी उम्र 9 साल
अनुष्का उम्र 7 साल
मुस्कान उम्र 4 साल
कार्तिक उम्र 2 साल
मैं गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मेरी एक न सुनी
महिला सुगना बाई के मुतबिक, आए दिन पति मारपीट करता है। शनिवार रात को भी वह शराब पीकर घर आया था और मुझे बेरहमी से पीटा। मैं गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मेरी एक न सुनी। इसके बाद में मरने की ठानी और बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी।
पति को पुलिस ने चार दिन पहले भी दी थी समझाइश
महिला के भाई नागजीराम बंजारा के मुताबिक, जीजा रोडू बंजारा आए दिन शराब पीकर घर आता है और बहन के साथ मारपीट करता है। इसकी शिकायत दो से तीन बार थाने में दर्ज कराई जा चुकी थी।
चार दिन पहले भी जीजा ने बच्चों के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद 100 नंबर को बुलाया था। पुलिस ने जीजा को समझाया था, जिसके बाद जीजा घर से कहीं चला गया था।
शनिवार रात को शराब के नशे में लौटा और फिर बहन के साथ मारपीट की। बहन ने फोन लगाकर बताया भी था कि जीजा उसे और बच्चों को घर में घुसने नहीं दे रहा है। हमारे साथ मारपीट भी की है। अब हम मरने जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Today: 17 जुलाई तक MP में बारिश का भारी अलर्ट, जानिए आपके जिले में क्या है बारिश का अनुमान?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें