Advertisment

Mandsaur News: पांचवें दिन चंबल नदी में मिला चार साल की मासूम का शव, पिता ने बेटी को फेंका था

Mandsaur News: पांचवें दिन चंबल नदी में मिला चार साल की मासूम का शव, पत्‍नी ने पुलिस में शिकायत की थी, पिता ने बेटी को फेंका था

author-image
Bansal news
Mandsaur News: पांचवें दिन चंबल नदी में मिला चार साल की मासूम का शव, पिता ने बेटी को फेंका था
  • पांच दिन पहले हुआ था पत्‍नी से विवाद
  • पिता ने 4 साल की मासूम ने चंबल नदी में फेंका
  • पत्‍नी ने की थी थाने में शिकायत, तो हुआ खुलासा
Advertisment

मंदसौर। Mandsaur News: पत्‍नी से विवाद होने के बाद युवक ने अपनी चार साल की मासूम बेटी को चंबल नदी में फेंक दिया था। जिसका शव पांचवें दिन यानी 26 जनवरी शुक्रवार को मिला है।

पत्‍नी की शिकायत के बाद पुलिस ने (Mandsaur News) आरोपी पिता को पहले ही हिरासत में ले लिया है। पुलिस की सख्‍ती से पूछताछ के बाद युवक ने घटना की पूरी जानकारी दी थी।

इसके बाद से चार साल की मासूम की चंबल नदी में तलाश की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को (Mandsaur News) मंदसौर जिले के गांधीसागर बांध की डाउन स्ट्रीम में एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद अपनी चार साल की बेटी को चंबल नदी में फेंक दिया था। एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर लगातार चंबल नदी में चार वर्षीय मासूम की तलाश में जुटे हुए थे।

Advertisment

संबंधित खबर:Mandsaur News: मंदसौर में गैस सिलेंडर फटा, महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

   पत्‍नी देती थी धमकी

बीते सोमवार को पत्नी से (Mandsaur News) विवाद के बाद वह छोटी बेटी को साथ लेकर गया था। घर लौटा तो पत्नी को बेटी नहीं दिखाई दी।

पत्नी ने जब इस बारे में पूछा तो युवक ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद पत्‍नी ने इसकी सूचना (Mandsaur News) पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

Advertisment

युवक ने अपनी चार साल की बेटी को गांधी सागर बांध से चंबल नदी में फेंकना कबूल किया था। भानपुरा (Mandsaur News)  थाना क्षेत्र के कोटडी टैंक के रहने वाले रघुनंदन मीणा का अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था। पत्नी उसे छोड़कर जाने की धमकी देती थी।

संबंधित खबर:Ratlam News: रेलवे के जूनियर इंजीनियर को गोली मारने वाला आरोपी फरार, प्रेम प्रसंग का मामल

   नदी में तैरता मिला शव

शुक्रवार को चंबल नदी में चार साल की मासूम की खोज फिर से एसडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने शुरू की। चार दिन बाद यानी पांचवें दिन बच्‍ची का शव पानी में तैरता हुआ मिला।

Advertisment

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें