/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/goli-5.jpg)
मंदसौर। शहर के कचनारा गांव Mandsaur Kachnara village murder news में मामूली विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दरअसल गांव में दो युवकों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि गांव के ही चंद्रपाल आंजना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
मौके पर ही मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपाल का सुल्तान आंजना की मां से कुछ विवाद हो गया था जिसमें उसने सुल्तान आंजना की मां को गाली बक दी थी। आक्रोशित सुल्तान आंजना ने कुछ ही देर में पहुंच कर चंद्रभान आंजना को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चंद्रपाल के भाई सूरज आंजना ने बताया कि कोई आपसी विवाद हो गया था जिसमें मां की गाली देने पर सुल्तान अंजना आया और गोली मार दी।
मामले की जांच चल रही है
मंदसौर एसडीओपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई मामूली विवाद हुआ था जिसके चलते चंद्रपाल नाम के युवक को गोली मारी गई है जिसमें उसकी मौत हो गई आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेज दी गई है बाकी मामले की जांच चल रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें