/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mandsaur-Kherkheda-Toll-Plaza-BJP-former-MLA-toll-manager-assault-video-viral-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- मंदसौर में पूर्व विधायक ने टोल मैनेजर को थप्पड़ मारे।
- जिपं अध्यक्ष बहू से बदसलूकी करने का आरोप।
- मामले में जिपं अध्यक्ष ने की थी एसपी से शिकायत।
Mandsaur Toll viral video: मध्य प्रदेश में मंदसौर से बीजेपी के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार का एक विवादित वीडियो सामने आया। वीडियो में टोल नाके पर पाटीदार टोल मैनेजर को थप्पड़ मारते और धक्का देते नजर आए। अब मामला तूल पकड़ चुका है, क्योंकि इससे पहले उनकी बहू जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने भी टोलकर्मियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इधर, टोल के कर्मचारियों ने भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक ने टोल मैनेजर को पीटा
मंदसौर में पूर्व बीजेपी विधायक राधेश्याम पाटीदार का मारपीट करते हुए रविवार 29 जून को वीडियो सामने आया है। यह पूरा मामला 25 जून का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में कुर्ता-पजामा पहने पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार खेरखेड़ा टोल प्लाजा पर टोल मैनेजर से मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने टोल कर्मी को थप्पड़ मारे। साथ ही धक्का मारा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mandsaur-toll-assault-case-1.webp)
जिला पंचायत अध्यक्ष बहू ने लगाए आरोप
इससे पहले 22 जून को पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की बहू दुर्गा विजय पाटीदार, जो मंदसौर से बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं, ने एसपी अभिषेक आनंद से शिकायत कर टोल कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है, उन्होंने शिकायत में बताया कि सीतामऊ सुवासरा रोड स्थित खेरखेड़ा टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बदसलूकी कर अभद्र इशारे किए। उन्होंने आरोप लगाया कि टोल कर्मचारियों ने उनके वाहन को टोल पर 5-8 मिनट तक बेवजह रोका और उनके साथ अभद्रता की। साथ ही टोल पर किसानों से वसूली के भी आरोप लगाए थे।
मामले में टोलकर्मियों का पक्ष
वहीं मामले में टोलकर्मियों का कहना है कि विवाद की शुरुआत 22 जून को टोल से ट्रैक्टर निकालने की बात से हुई। कमर्शियल लोडिंग के साथ टोल पर आए ट्रैक्टर वालों से टोल मांगा गया था, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने पूर्व विधायक पाटीदार का नाम लिया। जिसके बाद टोल देने को लेकर बहस हो गई। बताया गया कि यह ट्रैक्टर पूर्व विधायक का था। मामले में टोल कंपनी ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mandsaur-toll-assault-case-2.webp)
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
इधर, मामले में सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। साथ बीजेपी के राज में महिलाओं की सुरक्षा लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के शासन में महिला जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। अब मामले ने राजनीतिक खींचतान बढ़ गई है।
ये खबर भी पढ़ें...इंदौर में हर घर का होगा डिजिटल एड्रेस, QR स्कैन करते ही मिलेंगी डिटेल, DigiPIN बता देगा पूरा पता
यह मारपीट नहीं, समझाइश थी
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने टोल नाके पर हुए घटनाक्रम को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा, "इस घटना को मारपीट कहना ठीक नहीं होगा, यह तो एक तरह की समझाइश थी। मेरी बहू 22 तारीख को जब लौट रही थीं, तब टोलकर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था। ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुईं, बल्कि इस तरह की कई शिकायतें पहले भी सामने आई हैं। मुझे लगता है कि यह कर्मचारी अपने स्वभाव से ही अभद्र है, और इसी कारण बार-बार विवाद की स्थिति बनती है।"
एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग
जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार ने मामले में मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद को शिकायती पत्र लिखकर टोल मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसमें उन्होंने टोल कर्मचारियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल और अश्लील इशारे करने के आरोप लगाए हैं।
फिलहाल, टोल नाके पर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। मामले में मंदसौर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। मामले में जांच चल रही है।
मंदसौर से प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Specialist Doctors Posting: एमपी में गांव-गांव में मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टर का इलाज, 876 PG डॉक्टरों की पोस्टिंग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QVrMNpar-mp-health-centers-specialist-doctors-posting-update-2025-300x187.webp)
MP Specialist Doctors Posting 2025: मध्य प्रदेश में अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) से इलाज संभव होगा। स्वास्थ्य विभाग ने बॉन्ड पोस्टिंग के तहत 876 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डॉक्टर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें