Advertisment

Mandsaur hadsa: दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बहनों की मौत

Mandsaur hadsa: दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बहनों की मौत...Mandsaur hadsa: Three sisters including two real sisters died in a painful accident neet

author-image
Bansal News
Mandsaur hadsa: दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बहनों की मौत

Mandsaur:जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बहनों की मौत हो गई ।बता दें तीनों नाबालिग लड़कियां सीतामऊ थाना इलाके के दलौदा गांव में एक तालाब में नहाने गई थीं, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गईं। लड़कियों की उम्र 14 से 15 साल के बीच की बताई जा रही है। गोताखोरों ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतक बच्चियों के नाम आरती (15) पुत्री प्रकाश कुशवाह, उसकी छोटी बहन गायत्री उर्फ सोना (13) और राधा उर्फ विद्या (14) पुत्री लाला राम कुशवाह बताए गए हैं। मरने वालों में दो सगी बहनें थीं। वही प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्रीम  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले पर जताया दुख 

Advertisment

वहीं इस मामले पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुख जताते हुए लिखा है कि, "मंदसौर जिले के दलावदा गांव में तालाब में डूबने से बालिकाओं की मौत की खबर से मन व्यथित है, पीड़ा से भरा है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।।।ॐ शांति।।"Mandsaur hadsa

publive-image

Advertisment
चैनल से जुड़ें