हाइलाइट्स
- शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे लाइन अटैच
- मंदसौर में 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला
- पीड़ित के पिता पर बनाया मामले में समझौते का दबाव
Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बंसल न्यूज की खबर का असर हुआ है। यहां बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में बच्ची के पिता पर समझौता का दबाव बनाने के आरोपों घिरे थाना प्रभारी पर कार्रवाई हुई है। मंदसौर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए शामगढ़ के थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे को लाइन अटैच कर दिया गया है। शामगढ़ टीआई ने छेड़छाड़ पीड़ित के पिता पर मामले में समझौता बनाने का दबाव बनाया था, साथ ही पीड़ित के माता-पिता ने एसपी के आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरना भी दिया।
7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला
दरअसल, मंदसौर में 7 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसके बाद बच्ची ने परिवार कार्रवाई की मांग को लेकर बस स्टैंड स्थित शिव-हनुमान मंदिर के सामने धरना दिया। परिवार ने मोहल्ले के नाबालिग लड़के पर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
पीड़ित बच्ची के पिता पर बनाया समझौते का दबाव
मामले में बच्ची के पिता ने आरोप लगाए हैं कि मामले में शिकायत करने के बाद शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने मामले में समझौते करने के लिए दबाया था, जिसके बाद परिवार के लोगों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया है। पिता का आरोप है कि जब वे आरोपी लड़के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाया।
ये खबर भी पढ़ें… मंदसौर में बच्ची से छेड़छाड़: पुलिस पर गंभीर आरोप, परिवार ने दिया धरना, पिता ने कहा- TI ने समझौते का बनाया दबाव
मामले में मंदसौर एसपी से शिकायत
बच्ची के पिता का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने से शामगढ़ टीआई धर्मेंद्र शिवहरे ने पहले उन्हें थाने में घंटों बैठाए रखा, साथ ही मामले में सेटलमेंट करने की सलाह दी गई। पिता ने कहा कि टीआई ने कहा कि रिपोर्ट करने से कुछ नहीं होगा। समझौता करना ही ठीक रहेगा। बच्ची को लेकर अदालत के चक्कर लगाओगे तो शर्म नहीं आएगी?… मामले में पिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र सौंपते हुए मामले में शिकायत की थी।
श्रमिकों और किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर: CM मोहन बोले- किसानों को मिलेगा PM मित्र पार्क का लाभ
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन में अक्षय तृतीया पर आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 2123 जोड़ों ने विवाह बंधे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की। साथ ही, धार जिले में सिंचाई और विकास कार्यों की कई परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देवस्थानम योजना के तहत धार जिले के मंदिरों की संकलन पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…