
हाइलाइट्स
गरबा प्रैक्टिस कर रही युवती का अपहरण
आरोपी में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल
परिवार के लोगों ने ही किया किडनैप
Mandsaur Garba Practice: मंदसौर (Mandsaur) में शनिवार (20 सितंबर) रात करीब 10 बजे गरबा (Garba) प्रैक्टिस कर रही एक 23 वर्षीय लड़की का अपहरण (Kidnapping) करने का मामला सामने आया। घटना खानपुरा के भावसार धर्मशाला में हुई, जहां महिलाएं और युवतियां गरबा की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान पांच युवक और दो महिलाएं वहां पहुंचीं और गरबा कर रही युवती को पकड़कर घसीटते हुए अपने साथ ले गए।
हाथ में कट्टा लेकर आया आरोपी
घटना के समय वहां मौजूद अन्य लोग डर के मारे पीछे हट गए। सिर्फ एक युवती (Girl) ने लड़की को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दिया और मारपीट की। बताया गया कि एक आरोपी के हाथ में कट्टा भी था।
ये भी पढ़ें- MP Labour Department Training Scam: कौशल प्रशिक्षण योजना में करोड़ों की गड़बड़ी, मुख्य सचिव तक पहुंची शिकायत
किडनैप करने वाले परिवार के ही लोग
मंदसौर पुलिस (Mandsaur Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की। पुलिस इलाके में लगातार दबिश दे रही थी। मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया, पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। टीमें गठित की गईं और आरोपियों को खोजबीन शुरू हो गई। जिस गाड़ी में युवती को आरोपी किडनैप करके ले जा रहे थे, उसे शामगढ़ थाना के अंतर्गत उसे रोका गया। सभी सात आरोपियों और युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में लड़की के परिवार के लोग शामिल थे।
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि आरोपियों के पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं किया गया है।
घटना की वजह क्या है
मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि लड़की की शादी उसकी इच्छा के विरुद्ध कहीं और कर दी गई थी। वह अपने ससुराल में न रहकर मंदसौर में स्वतंत्र रूप से रह रही थी। बस यही बात लड़की के मायके वालों को नागवार गुजर रही थी, जिस कारण उन्होंने यह कारनामा किया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने फौरन टीमें गठित की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन पर बीएनएस (BNS) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
(मंदसौर से शाहिद चौधरी की रिपोर्ट)
MP: मेंटल हेल्थ सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं, सरपंच सहित शिक्षक-पुलिस तक को मिलेगी सुसाइड रोकने की ट्रेनिंग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Suicide-Prevention.webp)
मध्यप्रदेश में आत्महत्या के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े बताते हैं कि देशभर में 2023 में दर्ज 1.71 लाख आत्महत्याओं में से 16 हजार से ज्यादा मामले अकेले मध्यप्रदेश से जुड़े थे। आत्महत्या के मामलों में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें