Advertisment

मंदसौर में आरोपी ने खुद को मारी गोली: पिस्टल लेकर थाने पहुंचा था तस्कर, 1814 करोड़ की ड्रग्स के केस में था फरार

Mandsaur Drugs Smuggler Shot: मंदसौर में आरोपी ने खुद को गोली मारी। वो पिस्टल लेकर थाने पहुंचा था। 1814 करोड़ की ड्रग्स केस में फरार था।

author-image
Rahul Garhwal
Mandsaur drugs smuggler shot himself Bhopal 1814 crores drugs case hindi news

Mandsaur Drugs Smuggler Shot: मंदसौर में ड्रग्स केस के आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने थाने में खुद को गोली मार ली। आरोपी अवैध पिस्टल लेकर थाने पहुंचा था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमसुख पाटीदार भोपाल की एक फैक्टरी में पकड़ी गई 1814 करोड़ की ड्रग्स के मामले में आरोपी था।

Advertisment

बुरी तरह घायल हुआ प्रेमसुख

आरोपी पैर में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया। अफजलपुर थाने की पुलिस ने आरोपी की पिस्टल जब्त की और फिर उसे अस्पताल ले गए।

किसने बताया था प्रेमसुख का नाम

[caption id="attachment_678684" align="alignnone" width="801"]HARISH गिरफ्तारी के बाद मुंह छुपाता हरीश आंजना[/caption]

भोपाल की फैक्टरी में ड्रग्स के मामले में पुलिस ने मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा के हरीश आंजना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हरीश आंजना ने हथुनिया के प्रेमसुख पाटीदार का नाम बताया। उसने कहा कि उसने प्रेमसुख से भी एमडी ड्रग की खरीद-फरोख्त की थी। इसके बाद पुलिस की टीम प्रेमसुख की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

Advertisment

एसपी ने क्या कहा ?

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने प्रेमसुख नाम के आरोपी को पकड़ा है। वो NCB और दूसरी एजेंसियों के केस में वांटेड था। मंदसौर पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। ऐसा लगता है कि वो पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए खुद के पैर पर गोली मारकर थाने आया था। उसे अभी जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है। इलाज के बाद आरोपी से पूछताछ करके उसके साथियों की जानकारी लेंगे और आगे कार्रवाई करेंगे।

ड्रग्स तस्कर गैंग में ये शामिल

शोएब लाला - ड्रग्स का सप्लाई नेटवर्क यही ऑपरेट करता था।

सान्याल बाने - पूरी फंडिंग कराई और गुर्गे के जरिए अमित से जुड़ा था।

हरीश आंजना - पार्टियों से संपर्क था।

अमित चतुर्वेदी - फैक्टरी का इंतजाम किया।

प्रेमसुख पाटीदार - ड्रग्स बनाने का सामान भोपाल पहुंचाया।

एसके सिंह - ड्रग्स की पूरी जानकारी थी। फैक्टरी किराए पर दी।

ये खबर भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के भतीजे की दबंगई: राघौगढ़ में आदित्य विक्रम सिंह ने सिगरेट पीते-पीते पुलिस से की अभद्रता, FIR दर्ज

राजस्थान, गुजरात तक कनेक्शन

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजस्थान के एक सीमावर्ती गांव का लाला भी इस अवैध ड्रग्स गैंग से जुड़ा हुआ है। हरीश आंजना ने पुलिस को बताया है कि लाला भोपाल की फैक्ट्री से एमडी ड्रग्स लेकर आता था और हरीश और प्रेम पाटीदार उसे बेचते थे। डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने बताया था कि पूछताछ में ये भी पता चला है कि हरीश आंजना गुजरात के वापी से केमिकल लेकर आता था, जिससे एमडी ड्रग्स बनाई जाती थी। पुलिस के मुताबिक हरीश आंजना पहले भी तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश पुलिस ट्रांसफर: श्योपुर में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के तबादले, 10 थानों के TI और 3 चौकी प्रभारी भी बदले

Mandsaur drugs smuggler shot Mandsaur drugs smuggler shot hindi news Accused shot himself in Mandsaur drugs smuggler injured in Mandsaur Bhopal drugs case Bhopal factory drugs case drugs worth 1814 crores मंदसौर में आरोपी ने खुद को मारी गोली मंदसौर में ड्रग्स तस्कर घायल भोपाल ड्रग्स केस भोपाल फैक्ट्री ड्रग्स केस 1814 करोड़ की ड्रग्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें