/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mandsaur-College-Girls-Video-Recording-ABVP-.webp)
हाइलाइट्स
मंदसौर कॉलेज में छात्राओं का वीडियो कांड
एबीवीपी के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
एनएसयूआई ने सख्त कार्रवाई की मांग की
Mandsaur College: मंदसौर जिले में भानपुरा में सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। कार्यक्रम में शामिल होने आई कुछ छात्राओं का कपड़े बदलते समय चार युवकों ने चोरी-छिपे मोबाइल से वीडियो (Video Recording) और फोटो बना लिए। मामला सामने आते ही छात्राओं ने हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
[caption id="attachment_915793" align="alignnone" width="1165"]
आरोपी उमेश जोशी, अजय गौड़ और हिमांशु बैरागी।[/caption]
छात्राओं की शिकायत पर खुला मामला
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कॉलेज परिसर में युवा उत्सव (Youth Festival) चल रहा था। उसी दौरान छात्राएं कपड़े बदलने के लिए एक कमरे में गई थीं। तभी चार छात्र वहां पहुंचकर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे। छात्राओं को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली को इसकी सूचना दी। प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) जांचने के आदेश दिए, जिसमें आरोपी छात्र संदिग्ध हरकत करते नजर आए। इसके बाद प्राचार्य ने पुलिस को लिखित शिकायत दी।
[caption id="attachment_915794" align="alignnone" width="1082"]
कॉलेज पहुंचकर पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज किए।[/caption]
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
भानपुरा थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन छात्रों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आरोपियों में उमेश जोशी (22) निवासी प्रेमपुरिया, अजय गौड़ (21) निवासी ग्राम कंवला और हिमांशु बैरागी (20) निवासी सानड़ा शामिल हैं। तीनों एबीवीपी (ABVP) से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें उपजेल गरोठ भेज दिया गया। चौथे आरोपी की तलाश अब भी जारी है।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई करतूत।[/caption]
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ी ठंडक, भोपाल में पारा 20 डिग्री पहुंचा, दक्षिणी जिलों में फिर बारिश के आसार
एबीवीपी और एनएसयूआई आमने-सामने
घटना के बाद छात्र राजनीति में भी बवाल मच गया है। एबीवीपी जिला संयोजक चंद्रराज सिंह पंवार ने कहा कि संगठन ने जांच के लिए जिला समिति स्तर पर कमेटी (Committee) बनाई है। उनका कहना है कि जिस कमरे की बात की जा रही है, वह काफी समय से बंद था और प्राचार्य व पुलिस से चर्चा चल रही है।
वहीं एनएसयूआई (NSUI) जिलाध्यक्ष ऋतिक पटेल ने इसे एबीवीपी की शर्मनाक करतूत बताते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन (Protest) करेगी।
Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में तब्लीगी इज्तिमा 14 से 17 नवंबर तक, मेट्रो के बेरिकेड्स होंगे संकरे ताकि राह न रुके
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Ijtema-2025.webp)
भोपाल में इस साल का सालाना तब्लीगी इज्तिमा (Tablighi Ijtema) 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होगा। हजारों लोगों की आमद को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार (15 अक्टूबर) को संभागायुक्त संजीव सिंह ने इज्तिमा इंतजामिया कमेटी और संबंधित विभागों के साथ बैठक की, जिसमें यातायात, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें