/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/13-10.jpg)
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में चंबल नदी में रविवार शाम 5 महिलाएं डूब गईं। देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका था। हादसे के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार दो बच्चियों का पैर नदी पर बने रपटे से फिसल गया, जिन्हें बचाने के लिए 5 महिलाएं एक के बाद एक नदी में कूद गईं। जिससे पांचों महिलाओं की मौत होने की जानकारी मिल रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यहां नाव पलटने से यह हादसा हुआ है। यह महिलाएं रविवार को खेत पर काम करने गई थीं, जहां से लौटते समय शाम को यह हादसा हो गया। नदी से दो बच्चियां किसी तरह सुरक्षित बाहर आने में कामयाब रहीं।
बता दें कि यह हादसा मध्यप्रदेश के मंदसौर में शामगढ़ थाना क्षेत्र के तोलाखेड़ी का है। इस हादसे की जानकारी लगते ही सुवासरा विधानसभा के विधायक केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग भोपाल से सभी कार्यक्रम निरस्त कर तोलाखेड़ी के लिए रवाना हो गए।
घटना की जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर, SDM रविन्द्र परमार व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी थी। गोताखोर की टीम महिलाओं की खोज में लगी थी। खबर लिखे जाने तक अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही थी। नदी में डूबी महिलाओं का कुछ पता नहीं चल सका था।
जरूर पढ़ें-
Tiger In MANIT: पिंजरे में फंसा टाइगर, 13 दिन से फैली थी दहशत
Amit Shah in Gwalior: राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें