Advertisment

मंदसौर में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: एम्बुलेंस पुलिया से नीचे गिरी, दो लोगों की मौत, ड्राइवर रातभर गाड़ी में फंसा रहा

Mandsaur Ambulance Accident: मंदसौर में एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, एम्बुलेंस गिरने से दो की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल mandsaur ambulance accident 2 dead mp hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
अनूपपुर में BJP नेता पर हमला: कांग्रेस नेता के बेटे ने मनमोहन ताम्रकार के सिर में मारी रॉड, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर

Mandsaur Ambulance Accident

हाइलाइट्स
  • मंदसौर एक्सप्रेसवे पर एम्बुलेंस हादसा

  • दो लोगों की मौके पर मौत

  • ड्राइवर गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Mandsaur Ambulance Accident: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शुक्रवार, 24 अक्टूबर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर मरीजों को ले जा रही एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर साइड में नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisment
जानकारी के अनुसार, हादसा सेदरामाता के पास हुआ। एम्बुलेंस मरीजों को लेकर जा रही थी, तभी अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1981950827448373680
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हादसे की तस्वीरें....

[caption id="attachment_920080" align="alignnone" width="1014"]publive-image एम्बूलेंस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई।[/caption]

[caption id="attachment_920081" align="alignnone" width="1037"]publive-image एम्बुलेंस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।[/caption]

[caption id="attachment_920082" align="alignnone" width="1052"]publive-image हादसे के बाद पुलिस और अन्य लोग घायलों में बाहर निकालते हुए।[/caption]

ड्राइवर रातभर एम्बुलेंस में फंसा रहा

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से काफी मेहनत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर रातभर एम्बुलेंस के अंदर फंसा रहा। एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बहुत बुरी तरह से टूट गया था, जिससे उसे निकालने में काफी मुश्किल हुई। ट्रैक्टर की मदद से एम्बुलेंस को बाहर खींचा गया।

Advertisment

मरीज को छोड़कर सिलिगुड़ी जा रहे थे

हादसे में मरने वालों की पहचान अबीर और शिबू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल ड्राइवर अजीनूर हक पिता अजीनूर (28) निवासी कुंज विहार, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल का बताया गया है।

तीनों लोग एम्बुलेंस स्टाफ के थे। वे सिलिगुड़ी से अहमदाबाद एक मरीज को छोड़कर लौट रहे थे। एम्बुलेंस जावरा की ओर से सीतामऊ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: MP: जबलपुर के मंडला में स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची छात्राएं, CCTV फुटेज आया सामने, SDM ने की खरीदने की पुष्टि

MP: जब शिवपुरी में टोकन वितरण की स्थिति देखने हेलमेट पहनकर पहुंचे विधायक, SDM से कहा-चेहरा देखकर कूपन बांट रहे पटवारी

MP Shivpuri MLA Kisan Kushwaha Helmet Viral Video: शिवपुरी में विधायक कैलाश कुशवाह किसान बनकर पोहरी कृषि उपज मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में लगे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Expressway Accident Delhi-Mumbai Expressway accident Mandsaur Ambulance Accident 2 deaths driver injured Ambulance Accident Mandsaur Emergency Vehicle Crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें