/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mandsaur-Ambulance-Accident.webp)
Mandsaur Ambulance Accident
हादसे की तस्वीरें....
[caption id="attachment_920080" align="alignnone" width="1014"]
एम्बूलेंस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई।[/caption]
[caption id="attachment_920081" align="alignnone" width="1037"]
एम्बुलेंस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।[/caption]
[caption id="attachment_920082" align="alignnone" width="1052"]
हादसे के बाद पुलिस और अन्य लोग घायलों में बाहर निकालते हुए।[/caption]
ड्राइवर रातभर एम्बुलेंस में फंसा रहा
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से काफी मेहनत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर रातभर एम्बुलेंस के अंदर फंसा रहा। एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बहुत बुरी तरह से टूट गया था, जिससे उसे निकालने में काफी मुश्किल हुई। ट्रैक्टर की मदद से एम्बुलेंस को बाहर खींचा गया।
मरीज को छोड़कर सिलिगुड़ी जा रहे थे
हादसे में मरने वालों की पहचान अबीर और शिबू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल ड्राइवर अजीनूर हक पिता अजीनूर (28) निवासी कुंज विहार, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल का बताया गया है।
तीनों लोग एम्बुलेंस स्टाफ के थे। वे सिलिगुड़ी से अहमदाबाद एक मरीज को छोड़कर लौट रहे थे। एम्बुलेंस जावरा की ओर से सीतामऊ की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें: MP: जबलपुर के मंडला में स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची छात्राएं, CCTV फुटेज आया सामने, SDM ने की खरीदने की पुष्टि
MP: जब शिवपुरी में टोकन वितरण की स्थिति देखने हेलमेट पहनकर पहुंचे विधायक, SDM से कहा-चेहरा देखकर कूपन बांट रहे पटवारी
MP Shivpuri MLA Kisan Kushwaha Helmet Viral Video: शिवपुरी में विधायक कैलाश कुशवाह किसान बनकर पोहरी कृषि उपज मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में लगे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-10-25at2.32.47PMonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter-1.webp)
चैनल से जुड़ें