/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mandla-sp-1.jpg)
Mandla SP News : मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा बीते दिनों प्रदेश भर में आइपीएस के थोकबंद तबादले किए गए थे। इसी कड़ी में मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत का स्थानांतरण शाजापुर जिले में किया गया। एसपी सहाब के तबादले के बाद मंडला पुलिसकर्मियों ने उनको ऐतिहासिक विदाई दी।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-28-at-9.33.06-AM-1.mp4"][/video]
एसपी राजपूत की विदाई के लिए जिलेभर से पुलिसकर्मी पहुंचे थे। विदाई समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों ने एसपी सहाब को एक खुले वाहन में सवार कर शहर का भ्रमण कराया। इस दौरान बाजे - गाजे के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई। इतना ही नहीं बैंड की धुन पर पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने जमकर डांस किया और उन्हें विदाई दी।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-28-at-9.33.06-AM.mp4"][/video]
विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक राजपूत सहित समस्त स्टाप भावुक हो गया। विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसपी साहब का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा, वहीं इस दौरान कनिष्ठ अधिकारियों को उनसे बहुत कुछ सीखने मिला जो आगे उनके काम आएगा। मंडला में गुजारा समय हमे हमेशा याद रहेगा।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-28-at-9.33.07-AM.mp4"][/video]
वही स्थानांतरित एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि ये पल उनके लिए न केवल अविस्मरणीय है बल्कि भावुक कर देने वाला है। एसपी ने कहा कि जिले में उनके ढाई साल के कार्यकाल के दौरान जो स्नेह, सहयोग पुलिस से मिला वही आमजन से भी मिला जिसे वे ताउम्र नही भूल पाएंगे। आपको बता दें कि एसपी यशपाल सिंह का तबादला शाजापुर जिले में हुआ है जबकि इनकी जगह नवागत एसपी रजत सकलेचा जिले का कार्यभार संभालेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें