/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/Mandla-News.webp)
Mandla News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले की ग्राम पंचायत खुक्सर का सचिव 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है। पंचायत सचिव प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी करने 7 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को को दबोच लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, खिलोन सिंह पंद्रो ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में बताया गया कि उनके पिता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की स्वीकृति मिली है और उन्हें पहली और दूसरी किश्त की राशि भी मिल चुकी है। पंचायत सचिव संतोष कुमार झारिया ने इस राशि के लिए 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच के बाद, लोकायुक्त ने कार्रवाई की योजना बनाई और 11 अप्रैल को फूलसागर में राम सैयाम की चाय-नाश्ता दुकान पर ट्रैप किया गया।
4 हजार की घूस लेते दबोचा
51 साल के आरोपी सचिव को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13(1)B और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल न्यू मार्केट व्यापारियों का विवाद सुलझा: ‘न्यू मार्केट संरक्षण समिति’ का गठन, अध्यक्ष समेत कार्यकारणी का ऐलान
इन्होंने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में लोकायुक्त जबलपुर की टीम के साथ इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, मंजू किरण तिर्की और जितेंद्र यादव शामिल रहे।
CM राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर हमला: खरगोन में पूर्व छात्र ने साथियों के साथ मिलकर सिर फोड़ा, जानें क्या है पूरा मामला
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/Khargone-News.webp)
Khargone News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपराध के मामले (Case Of Crime) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला खरगोन से सामने आया है। जहां सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल (Principal of CM Rise School) पर पूर्व छात्र ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। घटना में प्रिंसिपल को गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें