Advertisment

मंडला में 7वीं की छात्रा से गैंगरेप: स्नैपचेट से दोस्ती, घुमाने का बहाना, फिर दोस्त के घर गैंगरेप किया और धमकाकर छोड़ा

MP Jabalpur Mandla Minor Girl Gangrape Case: मध्यप्रदेश के मंडला में जबलपुर की एक 7वीं की छात्रा से गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला नागालिग छात्रा को झूठे प्रेम जाल में फंसाने और फिर उससे गैंगरेप से जुड़ा हुआ है। मंडला पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Bhopal College Student Rape Case (7)

Madhya pradesh Mandla Gangrape Case: मध्यप्रदेश के मंडला (Madhya) में जबलपुर (Jabalpur) की एक 7वीं की छात्रा से गैंगरेप (gangrape ) का केस दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला नाबालिग (minor girl) छात्रा को झूठे प्रेम जाल में फंसाने और फिर उससे गैंगरेप से जुड़ा हुआ है। मंडला पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Advertisment

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि जबलपुर निवासी 7वीं की छात्रा की करीब 6 महीने पहले स्नैपचेट के जरिए मंडला के राजन नाम के युवक से दोस्ती हुई। कुछ समय तक तक उनमें सामान्य बातचीत चली। फिर यह बातचीत कुछ महीनों में प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल (Mobail) नंबर लिया और फिर उन दोनों में बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा।

कान्हा नेशनल पार्क घुमने के बहाने बुलाया था

चार दिन पहले राजन ने नाबालिग को कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) घुमाने के बहाने मंडला बुलाया। झांसे में आकर नाबालिग भी सहेली के घर जाने के बहाने घर से निकली और 26 अप्रैल को मंडला पहुंच गई। जहां राजन उसे अपने दोस्त के घर ले आया और तीन दिन बंधकर बनाकर गैंगरेप किया। जिसमें उसके दोस्त भी शामिल रहे।

Madhya Pradesh Bhopal College Student Rape Case (5)

धमकाया और फिर छात्रा के चुप होने पर छोड़ा

राजन और उसके दोस्तो ने गैंगरेप की बात पुलिस सहित किसी को भी नहीं बताने के लिए धमकाया। यह भी कहा कि जबलपुर में मेरे दोस्त हैं, जो कि तेरे घर तक पहुंच सकते हैं। जिसके बाद छात्रा चुप हो गई और फिर उसे अपने दोस्त के साथ बाइक से नाबालिग को मंडला बस स्टैंड पहुंचे। जहां से छात्रा को जबलपुर के लिए बस में बैठा दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर फैमिली कोर्ट: कहा- डॉक्टर पति जितनी शि​क्षित हो, आमदनी भी बराबर, करोड़ों की सं​पत्ति, इसलिए भरण-पोषण जरूरी नहीं

परिजन को सुनाई आपबीती, पुलिस मंडला रवाना

30 अप्रैल, बुधवार रात जब छात्रा जबलपुर पहुंची तो उसने घर पहुंचकर मां को बापबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन छात्रा को जबलपुर के पुलिस थाने लेकर पहुंचे। गढ़ा थाने की पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया। बताए पते और फोटो लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में मंडला रवाना हुई है।

भोपाल रेप लव जिहाद केस का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, वीडियो बेचने का बताया था तरीका

Advertisment

Madhya Pradesh Bhopal College Student Rape Case (4)

Madhya Pradesh Bhopal College Student Rape Case: भोपाल के चर्चित रेप (Rape Scandal) और लव जिहाद (Love Jihad) केस में पुलिस ने पांचवें आरोपी नबील को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नबील (Nabeel) बिहार (Bihar) का रहने वाला है। केस का खुलासा होने के बाद से नबील फरार चल रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

case jabalpur minor girl Gangrape Mandla jabalpurnews MPJabalpur Mandlaminorgirl gangrapecase Jabalpurminorgirl KanhaNationalPark rapeincident Snapchatcrime mandlaNews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें