Mandla News: मध्यप्रदेश के मंडला से एक बीजेपी नेता की सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में बीजेपी नेता उमेश ठाकुर और उनका साथी एक दुकानदार के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। बीजेपी नेता ने दुकानदार को पहले दुकान में और फिर सड़क पर पटकर जमकर पिटाई की। हालांकि वीडियो में दुकानदार भी मौका मिलने पर हमला करने से नहीं चूक रहा है। मामला बिछिया थाना क्षेत्र के घुटास ग्राम का है।
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सौंपे साक्ष्य
मंडला जिला बीजेपी के महामंत्री उमेश ठाकुर की मारपीट की शिकायत पीड़ित दुकानदार ने बिछिया थाने में की है। शिकायत के साथ दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं।
बीजेपी नेता की मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बीजपी नेता उमेश ठाकुर जोश के साथ बरमुडा और बनियान पहने हुए तेजी से दुकान अंदर पहुंचते हैं। इस दौरान उनका एक सहयोगी भी साथ में दिखाई दे रहा है।। उमेश ठाकुर दुकानदार को दुकान से घसीट कर बाहर निकालते हैं और मारपीट करते हैं।
कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सत्ता के नशे में चूर
मारपीट के दौरान कुछ लोग बीच में आकर मामला सुलझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बीजेपी नेता और उसके साथी दुकानदार का पीटते चले जाते हैं।। यह पूरा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इस घटना पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर हो गई है। इस मारपीट की घटना में जरूर मामला दर्ज होना चाहिए।
Viral Video: सड़कों पर उड़ता नशा! वायरल हुआ लड़कियों का गांजा पीते वीडियो, इंदौर के सुपर कॉरिडोर का मामला, आप भी देखें
Indore girls smoking ganja video viral: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति अब एक चिंताजनक मोड़ पर पहुंच गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवतियां सुपर कॉरिडोर ओवरब्रिज पर खुलेआम गांजा पीते हुए नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…