हाइलाइट्स
-
दो हादसों में 6 लोगों की मौत
-
मंडला में बाइक टकराने से 4 मरे
-
नीमच में 2 लोगों की मौत, 5 घायल
Mandla Bike Accident: मध्यप्रदेश के मंडला में रक्षाबंधन के दिन (8 अगस्त) दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में जीजा-साले और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उधर, नीमच में भी भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की जान चली गई तथा तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसा महाराजपुरा थाना क्षेत्र में जरगी गांव में शनिवार शाम 4.30 बजे का है। मृतक सिवनी जिले के रजरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच
सूचना मिलने पर एसपी रजत सकलेचा और महाराजपुर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। अफसर पता लगा रहे हैं कि किसी अन्य वाहन के टक्कर मारने से तो हादसा नहीं हुआ।
नीमच में भीषण सादसा, 4 की मौत, 3 गंभीर
नीमच में रक्षाबंधन के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घटना गुढ़ा परिहार वेयरहाउस के पास की बताई जा रही है। मृतकों में रामनगर निवासी रूपलाल बंजारा समेत दो लोग शामिल हैं।
ग्वालियर अनुकंपा नियुक्ति फ्रॉड: पिता को मृत बताकर बड़े बेटे ने पाई सरकारी नौकरी, सच में निधन हुआ तो छोटे बेटे ने ली जॉब
MP Anukampa Niyukti Fraud: मध्यप्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति का एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले से सभी हैरान हैं। मामला पीएचई विभाग से जुड़ा है। जिसमें एक ही परिवार को एक-दो नहीं तीन लोगों ने अनुकंपा नियुक्ति हासिल कर ली। इस फर्जीवाड़े में बेटों ने पिता को कागजों में मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…