Advertisment

Mandla Bike Accident: दो बाइक आपस में टकराईं, 4 लोगों की मौत; नीमच सड़क हादसे में 2 की गई जान

Mandla Bike Accident: एमपी के मंडला के जरगी गांव में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 4 की मौके पर मौत, 2 गंभीर घायल। मृतकों में जीजा-साले और दो बच्चे शामिल।

author-image
BP Shrivastava
Mandla Bike Accident

Mandla Bike Accident

हाइलाइट्स

  • दो हादसों में 6 लोगों की मौत
  • मंडला में बाइक टकराने से 4 मरे
  • नीमच में 2 लोगों की मौत, 5 घायल
Advertisment

Mandla Bike Accident: मध्यप्रदेश के मंडला में रक्षाबंधन के दिन (8 अगस्त) दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में जीजा-साले और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उधर, नीमच में भी भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की जान चली गई तथा तीन लोग घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसा महाराजपुरा थाना क्षेत्र में जरगी गांव में शनिवार शाम 4.30 बजे का है। मृतक सिवनी जिले के रजरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच

सूचना मिलने पर एसपी रजत सकलेचा और महाराजपुर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। अफसर पता लगा रहे हैं कि किसी अन्य वाहन के टक्कर मारने से तो हादसा नहीं हुआ।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Shivpuri Bribe Case: भर्ती के लिए रिश्वत मांगने वाली CDPO को पद से हटाया, SDM और CEO की साइन कराने मांगे थे 25 हजार

नीमच में भीषण सादसा, 4 की मौत, 3 गंभीर

नीमच में रक्षाबंधन के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घटना गुढ़ा परिहार वेयरहाउस के पास की बताई जा रही है। मृतकों में रामनगर निवासी रूपलाल बंजारा समेत दो लोग शामिल हैं।

ग्वालियर अनुकंपा नियुक्ति फ्रॉड: पिता को मृत बताकर बड़े बेटे ने पाई सरकारी नौकरी, सच में निधन हुआ तो छोटे बेटे ने ली जॉब

Advertisment

MP Anukampa Niyukti Fraud

MP Anukampa Niyukti Fraud: मध्यप्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति का एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले से सभी हैरान हैं। मामला पीएचई विभाग से जुड़ा है। जिसमें एक ही परिवार को एक-दो नहीं तीन लोगों ने अनुकंपा नियुक्ति हासिल कर ली। इस फर्जीवाड़े में बेटों ने पिता को कागजों में मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp road accident Mandla Accident News Mandla bike accident Jargi village road accident brother-in-law nephew killed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें