Advertisment

MP News: MP के सिंगरौली में नरबलि का मामला, तांत्रिक ने अधेड़ की बली दी

MP News: MP के सिंगरौली में नरबली का मामला सामने आया है। बता दें कि तांत्रिक ने अधेड़ की बली चढ़ा दी है ।  सुदा गांव की घटना बताई जा रही है ।

author-image
Kalpana Madhu
MP News: MP के सिंगरौली में नरबलि का मामला, तांत्रिक ने अधेड़ की बली दी

MP News:मध्यप्रदेश के सिंगरौली में तंत्र मंत्र के चलते एक युवक की नरबलि का मामला सामने आया है जहां तांत्रिक ने अधेड़ की बली दी है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. सिंगरौली की ये घटना बेहद डरावनी है .

Advertisment

मृतक ने तांत्रिक को झाड़ फूंक के लिए घर बुलाया था. जानकारी के अनुसार तांत्रिक ने शराब के नशे में धुत होकर धारदार हथियार से गला काटा है. आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने पकड़ लिया है. पूरी घटना चितरंगी थाना के सुदा गांव की घटना है. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.

   आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने पकड़ा

जांच टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है.

मध्य प्रदेश के चितरंगी थाना के सुदा गांव की घटना बताई जा रही है .

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें