Advertisment

Urfi Javed Video Viral: शख्स ने एयरपोर्ट पर उर्फी को सरेआम लताड़ा, यूजर्स बोले-अंकल जी को सॉल्यूट

उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आई है। जहां पर उन्हें पब्लिकली अपने पहनावे को लेकर बुरा -भला सुनना पड़ा।

author-image
Bansal News
Urfi Javed Video Viral: शख्स ने एयरपोर्ट पर उर्फी को सरेआम लताड़ा, यूजर्स बोले-अंकल जी को सॉल्यूट

Urfi Javed Video Viral: अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल से सुर्खियो में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आई है। जहां पर उन्हें पब्लिकली अपने पहनावे को लेकर बुरा -भला सुनना पड़ा। बता दें,. उर्फी चुपचाप अपने रास्ते जा ही रही थीं कि तभी एक शख्स की नजर उनके कपड़ों पर पड़ी वही पर शख्स ने उनको लताड़ा।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला 

आपको बताते चलें, यहां पर सामने आए वीडियो में दिखा, शख्स ने कहा कि "ऐसे कपड़े इंडिया में अलाउड नहीं है. ऐसे कपड़े मत पहना करो. इंडिया का नाम खराब करते हो." यह सुनने के बाद उर्फी को भी गुस्सा आ जाता है. उर्फी कहती हैं कि 'तो आपके बाप का कुछ जा रहा है.' इसके जवाब में शख्स ने कहा, 'गलत है ये बहनजी गलत है'

उर्फी और शख्स के बीच बहस यहीं नहीं थमती. इसके बाद शख्स फिर से वही बात दोहराता है कि 'इंडिया का नाम खराब होता है और हम लोग का भी.' फिर उर्फी ने कहा, 'अंकल आप अपना करो'. जब शख्स तब भी नहीं रुकता तो उर्फी और ज्यादा आगबबूला हो जाती है।

https://twitter.com/i/status/1683437529289064449

यूजर्स ने शख्स को किया सलाम

आपको बताते चलें, शख्स और उर्फी के बीच जारी बहस को विराम देने के लिए एक लड़की आगे आती है. तब जाकर मामला शांत होता है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने कमेंट किया है। जिसमें वीडियो को देखने वाले ज्यादातर यूजर्स ने अंकल का पक्ष लिया. एक यूजर ने कहा, 'अंकल जी को सॉल्यूट. इतनी भीड़ में वह अकेले बोल रहे हैं और बाकी सब चुपचाप देख रहे हैं. कम से कम किसी में तो उसके (उर्फी के) चेहरे पर बोलने की हिम्मत है।

Advertisment

पढ़ें ये भी

Career Advice For College Students: कॉलेज के छात्रों के लिए करियर सलाह आखिर क्यों जरुरी है,जानें यहाँ

Budh Gochar 2023: आज बुध करेंगे सिंह में प्रवेश, इस राशि के अष्टम भाव में होने से रहना होगा सतर्क

WTC New Ranking 2023:  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की रैकिंग में दूसरे स्थान पर खिसका भारत, उम्मीदों पर फेरा पानी

Advertisment

MP News: सहारा में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा…शुरूआत में मिलेंगे इतने रुपये

IRCTC Down: अचानक डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट, यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में आई परेशानी

video viral trending news video viral news Urfi Javed Viral News Hindi Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें