हाइलाइट्स
-
दुर्ग में युवक ने कुत्ते को फांसी पर लटकाया
-
पशु प्रेमियों ने जताई नाराजगी
-
बाद में गड्ढा खोदकर दफनाया
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक अनोखी खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने कुत्ते को फांसी पर लटका दिया।
मामला आया-गया हो गया, लेकिन जैसे की इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई।
इसके बाद पशु प्रेमी भी सक्रिय हो गए। हालांकि, जैसे ही कुत्ते को फांसी देने वाले के पास तक यह वीडियो पहुंचा तो उसने उसे फंदे से उतारकर तत्काल दफना दिया।
अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार कुत्ते को फांसी पर क्यों लटकाया गया। वो ऐसा करके क्या दिखाना चाह रहा था। इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में उठ (Chhattisgarh News) रहे हैं।
यहां हम आपकी सभी जिज्ञाषाओं को पूरा करेंगे।
वीडियो देखने के बाद युवक ने फंदे से उतरा और दफना दिया
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के दुर्ग में एक दुकानदार ने 6 जुलाई को कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे वह अधमरा हो गया।
फिर उसे पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी से लटका दिया। इस दौरान किसी राह चलते युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि, अगले दिन यानी 7 जुलाई को आरोपी ने कुत्ते को फंदे से उतारा और पास में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया।
घटना कहां हुई?
जानकारी के मुताबिक, मामला दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के निकुम गांव का है।
आरोपी भुवनेश्वर निर्मलकर (36) इसी गांव का ही रहने वाला है और भाटापारा हाई स्कूल के पास चाय-नाश्ते का मिनी होटल चलाता है। कुत्ता भी इसी मोहल्ले में आबारा की तरह घूमता था।
और पिछले कुछ दिनों से वह लोगों पर हमला करने लगा था। लोग किसी तरह से उससे बचकर निकलने का प्रयास करने लगे थे।
फिर भी वह लोगों को काटने के लिए दौड़ता रहता था। भुवनेश्वर का कहना है कि कुत्ता बहुत ही खूंखार (Chhattisgarh News) हो गया था।
खुद को बताया डॉग लवर
बताते हैं युवक खुद भी एक डॉग लवर है और कई कुत्तों को पालकर रखता है।
घटना के बाद जब पशु प्रेमी उसके पास वजह जानने पहुंचे तो उसने बताया कि उसने भी स्ट्रीट डॉग को पालकर रखा है।
पशु प्रेमियों के सवाल कुत्ते को ऐसी सजा क्यों दी? ऐसा कुछ था तो जिला प्रशासन को सूचना देनी चाहिए थी।
इस पर युवक ने कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।
इसी दौरान युवक ने पशु प्रेमियों से माफी भी मांगी और कहा कि आगे से ऐसा कभी नहीं (Chhattisgarh News) करेगा।
ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस: पुलिस ने लिखा- नहीं आना जांच में असहयोग माना जाएगा
कुत्ते ने बच्चों को और कई मवेशियों को काट लिया था
वीडियो वायरल होने पर पशु प्रेमी भुवनेश्वर के पास पहुंच गए। उन्होंने उसे धमकी दी कि इसकी शिकायत पुलिस में करेंगे।
इसके बाद भुवनेश्वर ने बताया कि कुत्ता पागल हो गया था। कुत्ते ने उसके बच्चों के साथ-साथ कई मवेशियों को भी काटा है।
राह चलते किसी को भी काटने के लिए दौड़ता था। इससे क्षेत्र के सभी लोग परेशान थे।
भुवनेश्वर ने आगे बताया कि 6 जुलाई को उसने कुत्ते को डंडे से मारा, वह वहीं ढेर हो गया।
उसकी सांसें चल रही थी तो उसने मेन रोड के किनारे लगे पेड़ में रस्सी से बांधकर फांसी पर लटका (Chhattisgarh News) दिया।