Advertisment

Jabalpur News: जबलपुर के बरेला थाने में बुजुर्ग की मौत, TI लाइन अटैच, परिजन का आरोप- पुलिस के धमकाने से दिल का दौरा पड़ा

Jabalpur News: जबलपुर के बरेला थाने में बुजुर्ग की मौत हो गई। TI लाइन अटैच हो गए। परिजन का आरोप है कि पुलिस के धमकाने से दिल का दौरा पड़ा।

author-image
Rahul Garhwal
Man dies in Barela police station of Jabalpur TI line attached Jabalpur News

Jabalpur News: जबलपुर के बरेला थाने में बुजुर्ग की मौत के बाद थाना प्रभारी प्रमोद साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है। परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस की धमकी के कारण बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था। इस घटना के विरोध में परिवार और परिचित लोगों ने जबलपुर-मंडला रोड पर चक्काजाम करके टायर जलाए थे। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद हंगामा बंद हुआ था।

Advertisment

[caption id="attachment_667134" align="alignnone" width="786"]Jabalpur News मौत के बाद गुस्साए परिजन का हंगामा[/caption]

गणेश विसर्जन के दौरान हुई थी लड़ाई

बेड़ीलाल पटेल (58) देवरी गांव के निवासी थे। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दिन बुधवार को बेड़ीलाल के बेटे अंकित और दूसरे पक्ष के अभिषेक के बीच झगड़ा हुआ। गुरुवार को बेड़ीलाल और अंकित ने अभिषेक पटेल, नवीन पटेल, अम्मू पटेल, और छोटू पटेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की धमकी से पड़ा दिल का दौरा

परिजन का कहना है कि शुक्रवार रात बरेला थाने में बेड़ीलाल और उनके दोनों बेटे अंकित और शुभम को पूछताछ के लिए बुलाया गया। यहां पुलिस ने समझौता करने का दबाव बनाया। इसके बजाय, पिता और बेटों को लॉकअप में डाल दिया गया। पुलिस की धमकी से बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया।

Advertisment

TI लाइन अटैच

परिजन के आरोप के बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बरेला थाना प्रभारी प्रमोद साहू को लाइन अटैच कर दिया है। इस मामले की जांच एएसपी प्रदीप शेंडे को सौंपी गई है।

पुलिस ने परिजन के आरोप को बताया बेबुनियाद

पुलिस परिजन के आरोपों को गलत बता रही है। घटना के बाद पुलिस ने बरेला थाने का सीसीटीवी वीडियो जारी किया है। इसमें बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। परिजन का कहना है कि 1 मिनट 19 सेकंड का वीडियो काटकर एडिट किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बीच का हिस्सा काटकर अलग किया गया है। वीडियो 6.36 मिनट से सीधे 6.38 मिनट पर पहुंच गया है।

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में नहीं बचेगी एक भी झुग्गी-झोपड़ी, सीएम मोहन बोले- पहले भवन बनाएं, फिर झुग्गियां खाली कराएं

Advertisment

अस्पताल में भर्ती करके भागे पुलिस वाले

मृतक के भतीजे आशीष पटेल ने बताया कि पुलिस ने उनके चाचा को इलाज के लिए बरेला और फिर जबलपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। भर्ती करने के बाद बिना किसी को जानकारी दिए पुलिस वाले वहां से चले गए। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मजिस्ट्रियल जांच चल रही है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने परिवार के सदस्यों के बयान लिए हैं। जो भी जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का मौका, CM मोहन बोले- अस्पतालों में भरे जाएंगे 46451 नए पद

jabalpur news Death of an elderly person in Barela police station death of TI of Barela police station controversy over immersion procession in Jabalpur बरेला थाने में बुजुर्ग की मौत बरेला थाने के TI की मौत जबलपुर में विसर्जन जुलूस पर विवाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें