हरदा: एक युवा किसान ऐसे हैं जो आधुनिक खेती करने के लिये इज़राइल से 33 लाख रुपये की एक मशीन लाए हैं। जिसकी सहायता से वे अपनी 30 एकड़ की जमीन में 300 एकड़ के बराबर फसल पैदा कर रहे हैं।
टमाटर से भरी कैरेट्स हरी भरी सब्जियां। इनको आधुनिक तरीके से पैदा किया गया है। हरदा के चारखेड़ा गांव के ये किसान राजेश हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ खेती का दामन थामा है और इज़राइल से 33 लाख रुपय की मशीन लगाकर ड्रिप पद्धति से खेती कर रहे हैं।
राजेश ने रायपुर जाकर हॉर्टिकल्चर खेती की जानकारी ली और अपनी 30 एकड़ जमीन पर अदरक,हल्दी,शिमला मिर्च, टमाटर तरबूज की वैज्ञानिक पद्धति खेती की, साथ ही राजेश ने इरिगेशन ऑटोमेशन प्लांट लगया जिससे फसल को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं पानी मिलता है इसी कारण फसलो में रोग नही लगता और अच्छी पैदावार होती है।
आज राजेश के पास हरदा ही नही बल्की दूसरे शहरों से भी खरीददार आते हैं राजेश चाहते है कि और किसान भी इस तकनीक को अपनाते हुए खेती करने लगे जिससे वह अपनी फसल को विदेशो तक बेच सकते है।