Advertisment

युवक ने आधुनिक खेती के लिए खरीदी 33 लाख रुपये की मशीन, ऐसे होगी खेती

युवक ने आधुनिक खेती के लिए खरीदी 33 लाख रुपये की मशीन, ऐसे होगी खेती

author-image
News Bansal
युवक ने आधुनिक खेती के लिए खरीदी 33 लाख रुपये की मशीन, ऐसे होगी खेती

हरदा: एक युवा किसान ऐसे हैं जो आधुनिक खेती करने के लिये इज़राइल से 33 लाख रुपये की एक मशीन लाए हैं। जिसकी सहायता से वे अपनी 30 एकड़ की जमीन में 300 एकड़ के बराबर फसल पैदा कर रहे हैं।

Advertisment

टमाटर से भरी कैरेट्स हरी भरी सब्जियां। इनको आधुनिक तरीके से पैदा किया गया है। हरदा के चारखेड़ा गांव के ये किसान राजेश हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ खेती का दामन थामा है और इज़राइल से 33 लाख रुपय की मशीन लगाकर ड्रिप पद्धति से खेती कर रहे हैं।

राजेश ने रायपुर जाकर हॉर्टिकल्चर खेती की जानकारी ली और अपनी 30 एकड़ जमीन पर अदरक,हल्दी,शिमला मिर्च, टमाटर तरबूज की वैज्ञानिक पद्धति खेती की, साथ ही राजेश ने इरिगेशन ऑटोमेशन प्लांट लगया जिससे फसल को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं पानी मिलता है इसी कारण फसलो में रोग नही लगता और अच्छी पैदावार होती है।

आज राजेश के पास हरदा ही नही बल्की दूसरे शहरों से भी खरीददार आते हैं राजेश चाहते है कि और किसान भी इस तकनीक को अपनाते हुए खेती करने लगे जिससे वह अपनी फसल को विदेशो तक बेच सकते है।

Advertisment
organic farming harda 33 lakh rupees machine farming modern farming organic farming indore organic kheti आधुनिक खेती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें