बंसल न्यूज। भारत के पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति द्वारा विरोध जताए जाने का अलग ही मामला सामने आया है। राशन कार्ड में सरनेम ‘दत्ता’ Dutta के स्थान पर ‘कुत्ता’ Kutta लिखा गया तो वह कुत्ते की तरह भौंकते हुए अधिकारी के पास चला गया। जिस वक्त व्यक्ति ने इस तरह विरोध जताते हुए अपनी समस्या बताई उस समय अधिकारी कार में बैठे हुए थे। कुछ देर तक तो अधिकारी को भी समझ नहीं आया कि यह हो क्या रहा है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे लोग शेयर भी कर रहे हैं।
डीजे-लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध: इंदौर कलेक्टर ने परीक्षा को लेकर जारी किए आदेश, गाइडलाइन जारी
Indore DJ-loud Speaker Ban: आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर इंदौर कलेक्टर ने डीजे-लाउड स्पीकर पर पर प्रतिबंध (Ban )लगा दिया है।...