बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक युवक द्वारा पीछे से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। नीतीश कुमार अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ के इलाकों के दौरे पर थे। उसी दौरान सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुंचे। बख्तियारपुर में नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने पहुंचे थे। उसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। मंच पर माल्यार्पण के दौरान एक युवक मंच पर चढ़ा और नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया। इस पूर वाक्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है की युवक ने अचानक मुख्यमंत्री के पीठ पर मुक्के से वार कर दिया। युवक ने जैसे ही नीतीश कुमार पर हमला किया तो थोड़ी देर के लिए सीएम भी असहज हो गए। हालांकि नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को दबोंच लिया और उसकी पिटाई कर दी।
कौन है हमला करने वाला युवक
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने वाला युवक अबू मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है। युवक का नाम छोटू है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है की वह डीजे संचालक है। वह किसी बात को लेकर सीएम नीतीश कुमार से नाराज था। इसलिए उसने सीएम पर हमला किया। फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक को लेकर सवालिया निशान खड़े होने लगे है।