Advertisment

Mamta Banerjee: बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र में बढ़ोतरी से लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ेगी- सीएम

Mamta Banerjee: बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र में बढ़ोतरी से लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ेगी- सीएम Mamta Banerjee: People will have to face harassment due to increase in the jurisdiction of BSF: CM

author-image
Bansal News
Mamta Banerjee: बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र में बढ़ोतरी से लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ेगी- सीएम

कुर्सियांग। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि इस कदम से आम लोगों को प्रताड़ना झेलनी पड़ेगी। बनर्जी ने कहा कि वह बीएसएफ द्वारा किए जाने वाले कार्य का सम्मान करती हैं, लेकिन इसके अधिकार क्षेत्र के पीछे के ''इरादे'' की आलोचना करती हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर के बजाय 50 किलोमीटर के दायरे में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने के लिए बल को अधिकृत करने के वास्ते बीएसएफ अधिनियम में संशोधन किया है।

Advertisment

दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों की प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, '' बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार की आड़ में लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा। ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी। यहां तक कि बीएसएफ के पास प्राथमिकी दर्ज करने का भी अधिकार नहीं है।'' उन्होंने कहा कि राज्य के सीमावर्ती इलाकों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में बीएसएफ के महानिरीक्षक से बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा, '' हम शांति से रह रहे हैं। मैंने पहले ही इस मामले में प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है।'' ममता बनर्जी ने सोमवार को भी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में विस्तार को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी।

MAMTA BANERJEE Mamata Banerjee Mamata Banerjee News CM Mamata Banerjee mamata banerjee bhawanipur Mamata Banerjee vs Priyanka Tibrewal alpan banerjee bengal mamata banerjee mamata banerjee funny speech mamata banerjee latest mamata banerjee latest news mamata banerjee live mamata banerjee meets pm Mamata Banerjee News today mamata banerjee nomination mamata banerjee song mamata banerjee speech mamata banerjee to ndtv mamata banerjee vs priyanka tibrewal battle mamata banerjee west bengal mamata banerjee's win Mamta Banerjee Latest News Mamta Banerjee News pm modi vs mamata banerjee prestige battle for mamata banerjee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें