Advertisment

Mamata Banerjee Marriage: ममता बनर्जी की सोशलिज्म से हुई शादी! साधारण तरीके से संपन्न हुआ समारोह

Mamata Banerjee Marriage: ममता बनर्जी की सोशलिज्म से हुई शादी! साधारण तरीके से संपन्न हुआ समारोह, Mamta Banerjee marriage to socialism ceremony held in very simple way

author-image
Shreya Bhatia
Mamata Banerjee Marriage: ममता बनर्जी की सोशलिज्म से हुई शादी! साधारण तरीके से संपन्न हुआ समारोह

चेन्नई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलते-जुलते एक नाम ने रविवार को समाजवाद नाम के एक व्यक्ति से शादी कर ली। दुल्हन बनीं पी. ममता बनर्जी जिन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है, कांग्रेस समर्थकों के एक परिवार से आती हैं। उनके माता-पिता ने उनका नाम तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार नेता के नाम पर उस वक्त रखा था, जब वह कांग्रेस में थीं।

Advertisment

पी. ममता बनर्जी ने एनडीटीवी से कहा, 'मैं जब दसवीं क्लास में थी, तो मेरे दोस्त मेरे नाम के बारे में बातें करते थे। उसके बाद मुझे मेरे नाम का महत्व समझ में आया। जब दुल्हन बनीं बनर्जी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बारे में राय मांगी गई, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने उन्हें कई बार समाचारों में देखा है। वह एक मजबूत महिला हैं. मुझे यह कहने में काफी गर्व का अनुभव महसूस होता है।

यह है पूरा मामला
दरअसल तमिलनाडू के सालेम में रहने वाले मोहन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव है। उनके बेटे कम्युनिज्म की शादी कांग्रेस समर्थक परिवार की बेटी ममता बनर्जी से रविवार को होने वाली है। सोशल मीडिया पर इस कार्ड को जमकर वायरल किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस शादी में महमानों के साथ लेनिनिज्म, सोशलिज्म और मार्किज्म भी उपस्थित रहेंगे। दरअसल दूल्हा और दुल्हन के नामों के पीछे भी अनोखी कहानी है। जानकारी के मुताबिक दुल्हन ममता बनार्जी का परिवार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थक है।

पहले वह कांग्रेस में थी। इसी को ध्यान में रखते हुए दुल्हन के परिवार वालों ने उसका नाम ममता बनर्जी रखा था। वहीं दूल्हे के नाम “कम्युनिज्म” के पीछे भी एक रोचक कहानी है। बात साल 1991 की है। जब सोवियत संघ का विधटन हुआ था तो माना जा रहा था कि कम्युनिज्म विचारधार खत्म हो जाएगी। इसी दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहन की पत्नी गर्भवती थीं। इसी दौरान दोनों ने मिलकर फैसला लिया था कि बेटे का नाम कम्युनिज्म रखेंगे। अब ममता बनर्जी और कम्युनिज्म की रविवार को शादी होने जा रही है।

Advertisment
hindi news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi national viral news wedding news viral Mamata Banerjee Tamil Nadu AM Socialism Chief Minister Mamata Banerjee Leninism Mamata Banerjee married Marxism P Mamata Banerjee Samajwad Samajwad become groom samyawad see photo Socialism Strange Marriage Strange Name of Bride and Groom Unique wedding Wedding card getting viral wedding invitation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें